बोले आमिर खान, मुझे पता है कि मैं स्टारडम खो दूंगा लेकिन…

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि प्रसिद्धि, सफलता और स्टारडम खोने की वह बिल्कुल चिंता नहीं करते. लगातार सफल और सुपरहिट फिल्मों के चलते आमिर ने कॉमर्शियल फिल्मों का व्याकरण ही बदल दिया है और इंडस्टरी में अपने लिए एक खास मुकाम बना चुके हैं. एक साक्षात्कार में आमिर ने कहा मुझे स्टारडम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 11:49 AM

मुंबई: सुपरस्टार आमिर खान का कहना है कि प्रसिद्धि, सफलता और स्टारडम खोने की वह बिल्कुल चिंता नहीं करते. लगातार सफल और सुपरहिट फिल्मों के चलते आमिर ने कॉमर्शियल फिल्मों का व्याकरण ही बदल दिया है और इंडस्टरी में अपने लिए एक खास मुकाम बना चुके हैं. एक साक्षात्कार में आमिर ने कहा मुझे स्टारडम खोने का डर नहीं है. मैं बिल्कुल साफ हूं कि मैं यह सब खोने जा रहा हूं.

उन्‍होंने आगे कहा,’ इसे लेकर मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं है कि एक दिन वह भी होगा जब यह मेरे पास नहीं होगा. तो फिर डर किस बात का? एक दिन निश्चित रुप से हम सबकी मौत भी आने वाली है. सृजनशीलता भी एक समय तक ही रहती है और अंत में यह भी नष्ट हो जाती है. यह बह्मा, विष्णु और महेश की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जिसका भी वजूद है वह एक दिन नष्ट हो जायेगा. मैं भी यह सब खो दूंगा, यकीनन.’

आमिर इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘सीक्रेट सुपरस्‍टार’ के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं. फिल्‍म में जायरा वसीम भी मुख्‍य भूमिका में हैं जो इससे पहले आमिर के साथ ‘दंगल’ में नजर आ चुकी हैं.