हैदराबाद: दुष्कर्म मामले के आरोपी जानेमाने प्रोड्यूसर करीम मोरानी ने शनिवार को हैदराबाद के हयात नगर पुलिस के पास आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मोरानी की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें तेलंगाना पुलिस के सामने समर्पण करने को कहा था. मोरानी फिल्म ‘दामिनी’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘रा-वन’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. बता दें कि दिल्ली की रहनेवाली 25 वर्षीया एक महिला ने मोरानी पर रेप का केस दर्ज कराया था. महिला का आरोप है कि करीम ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया.
मोरानी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा, साथ ही उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए भी ले जाया जायेगा. पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया है कि साल 2014 में अपनी एक दोस्त की शादी में उसकी मुलाकात मोरानी से हुई थी. शादी के बाद मोरानी ने उसे फोन का मुंबई की एक पार्टी में शामिल होने के लिए भी बुलाया था. पार्टी में मोरनी ने उन्हें जबरन वाइन पिलाई थी जिसके बाद वे बेहोश हो गई थी. जब उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है.
हालांकि मोरानी ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया था. लड़की का यह भी आरोप है कि मोरानी ने ना सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसकी न्यूड फोटोग्राफ्स के जरिए उसे ब्लैकमेल भी किया. महिला का आरोप है कि इस घटना के बाद भी कई बार मोरानी ने उसकी न्यूड तस्वीरों को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच सर्कुलेट करने की धमकी देकर कई बार उसका शारीरीक शोषण किया. आखिरकार पीडिता ने इस तंग आकर पुलिस का सहारा लिया.
इस पूरे मामले को लेकर मोरानी के प्रवक्ता ने कहा था कि यह पूरी शिकायत पूरी तरह से झूठी और बेबुनियाद है. इसका मकसद सिर्फ मोरानी ली की इमेज और प्रतिष्ठा को खराब करना है. वह निर्दोष है और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.