”हेट स्टोरी-3” की अभिनेत्री डेजी शाह ने कहा- फिर से बोल्ड सीन ”न बाबा न”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने इंटिमेट सीन को बॉय-बॉय कर दिया है. ‘जी हां’ सलमान खान की फिल्म जय हो से बॉलीवुड में कदम रखने वाली डेजी शाह ‘हेट स्टोरी-3’ में इंटिमेट सीन देकर सबको चौंका दिया था. ‘हेट स्टोरी-3’ में फैंस ने उनका नया अवतार देखकर उनकी खिंचाई की थी. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2017 8:45 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने इंटिमेट सीन को बॉय-बॉय कर दिया है. ‘जी हां’ सलमान खान की फिल्म जय हो से बॉलीवुड में कदम रखने वाली डेजी शाह ‘हेट स्टोरी-3’ में इंटिमेट सीन देकर सबको चौंका दिया था. ‘हेट स्टोरी-3’ में फैंस ने उनका नया अवतार देखकर उनकी खिंचाई की थी. इस संबंध में शाह ने कहा कि वह अपनी गर्ल-नेक्सट-डोर इमेज को बदलना चाहती थी.

PHOTOS: जरीन खान नहीं, ‘हेट स्‍टोरी 4’ में नजर आयेंगी ये पंजाबी कुड़ी…

‘हेट स्टोरी-3’ में उनको इंटिमेट सीन करते देखा गया था लेकिन ऐसा लगता है कि वह ऐसा नहीं करना चाहतीं थीं. शाह ने कहा कि वह ऐसे सीन आगे कभी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरी सिंपल छवि को मेरे फैंस पसंद करते हैं और मैं आगे उसी रूप में नजर आऊंगी. मैं बोल्ड सीन वाले फिल्मों को साइन नहीं करूंगी.

जानिए, कास्टिंग काउच और शेमिंग को लेकर कृति सेनन ने क्या कहा

आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आयी थी कि डेजी शाह दबंग स्टार सलमान खान के साथ काम करती नजर आ सकती हैं. इस संबंध में शाह ने कहा कि ‘जय हो’ की रिलीज के बाद प्रोड्यूसर ने रेस-3 के संबंध में बात की थी लेकिन उसके बाद फिल्‍म को लेकर कोई बात नहीं हो पायी है.