पढ़ें, तीन तलाक के फैसले पर क्या बोले महानायक अमिताभ बच्चन

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का फैसला खुद ही बोलता है और ‘ ‘हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.’ ‘... RARE VIDEO : जब #RajivGandhi की ससुराल बन गया था #AmitabhBachchan का घर बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोडपति ‘ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 7:33 AM

मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कहा कि तीन तलाक पर उच्चतम न्यायालय का फैसला खुद ही बोलता है और ‘ ‘हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.’ ‘

RARE VIDEO : जब #RajivGandhi की ससुराल बन गया था #AmitabhBachchan का घर

बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोडपति ‘ के संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ ‘फैसला खुद ही बोलता है और हम अपने देश के कानून से तर्क नहीं कर सकते.’ ‘ उन्होंने कहा कि समाज में महिलाएं जिस तरह से पाबंदियों का सामना करती हैं, यह देखकर उन्हें दुख होता है.

#QuitIndia75 : …तो इंकलाब श्रीवास्तव के नाम से जाने जाते अमिताभ बच्चन…?

महानायक ने कहा, ‘ ‘लड़कियों को शिक्षित होने से रोक दिया जाता है क्योंकि उसका विवाह होना है, इसलिए उस पर पैसे क्यों खर्च किये जाएं. मुझे उनके लिए दुख होता है. वे बाहर आकर और मेरे सामने (केबीसी के लिए) हॉट सीट पर बैठने के लिए वर्षों से प्रचलित सामाजिक नियमों को तोडती हैं …वे उसमें सफल होती हैं जिसका सपना उन्होंने अपने लिए देखा होता है जो बहुत ही प्रेरक होता है. ‘ ‘