जानें…अब क्‍यों नहीं जमेगी आलिया और वरुण की जोड़ी !

बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट जोड़ी अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आयेगी. वरुण और आलिया हिट जोड़ी में से एक मानी जाती है. आलिया और वरुण ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दोनों हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 12:41 PM
बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट जोड़ी अब सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आयेगी. वरुण और आलिया हिट जोड़ी में से एक मानी जाती है. आलिया और वरुण ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने बॉलीवुड कैरियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद दोनों हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनियां जैसी फिल्मों में एस साथ काम कर चुके हैं. इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. चर्चा है कि कई हिट फिल्म दे चुके इन दोनों कलाकार ने एक साथ काम न करने का फैसला लिया है.दोनों ने ये फैसला काफी सोचने के बाद लिया है.आलिया ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की वजह से ये फैसला लिया है.अब वरुण और आलिया के इस फैसले से जहां उनके फैंस को झटका लगेगा. वहीं, निर्माताओं को भी इससे काफी नुकसान होगा.