पीपली लाइव के अभिनेता सीताराम पांचाल का निधन

मुंबई : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सीताराम पांचाल का आज सुबह निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने उनके निधन की सूचना ट्‌वीट के जरिये दी.... सीताराम पांचाल पीपली लाइव, जॉली एलएलबी 2 और स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके थे. वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 2:04 PM

मुंबई : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सीताराम पांचाल का आज सुबह निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे. डायरेक्टर अश्विनी चौधरी ने उनके निधन की सूचना ट्‌वीट के जरिये दी.

सीताराम पांचाल पीपली लाइव, जॉली एलएलबी 2 और स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा चुके थे. वे किडनी और फेफड़े के कैंसर से काफी दिनों से जूझ रहे थे. वे एनएसडी के छात्र रहे थे.
उनके परिवार की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार वे पिछले कुछ महीनों से बहुत बीमार थे. उनके निधन पर सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने भी दुख व्यक्त किया है. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवार को सांत्वना दी है.