#HappyFriendshipDay : सच्ची दोस्ती के इमोशंस को पिरोये, बॉलीवुड के ये पक्के गाने, VIDEO

रविवार को फ्रेंडशिप डे है. यूं तो हमें हमेशा दोस्तों की जरूरत महसूस होती है, लेकिन हर साल अगस्त का पहला रविवार दोस्तों और दोस्ती के नाम पर समर्पित किया गया है. यह एक ऐसा दिन होता है, जिस दिन हम अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करते हैं और उसे एहसास दिलाने की कोशिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 7:07 PM

रविवार को फ्रेंडशिप डे है. यूं तो हमें हमेशा दोस्तों की जरूरत महसूस होती है, लेकिन हर साल अगस्त का पहला रविवार दोस्तों और दोस्ती के नाम पर समर्पित किया गया है. यह एक ऐसा दिन होता है, जिस दिन हम अपने सबसे अच्छे दोस्त को याद करते हैं और उसे एहसास दिलाने की कोशिश करते हैं कि हमारी जिंदगी में उनकीकितनी अहमियत है.

हमारे जीवन को गहरे तक प्रभावित करनेवाले और हमारी जिंदगी से प्रभावित होनेवाले बॉलीवुड ने भी फिल्मों के जरिये दोस्ती केताने-बाने को काफी संजीदगी से बयां किया है. बॉलीवुडमें दोस्ती पर कई फिल्में बनीं हैं और मील का पत्थर भी साबित हुई हैं.

बात चाहे ब्लैक एंड व्हाइट एरा में आयी फिल्म ‘दोस्ती’ हो या 4जी जेनरेशन की ‘यारियां’ की, बॉलीवुड ने हमेशा से दोस्ती की अहमियत समझी है. हम आपके लिए लेकर आये हैंबॉलीवुड फिल्मों के कुछ ऐसे चर्चित गाने, जिन्हें देख और सुनकर आपको अपने सबसे अच्छे, सच्चे और प्यारे दोस्त की याद बरबस ही आ जायेगी और यह आपके चेहरे पर हल्की-सी मुस्कान बिखेर देगा.

(वीडियो सोर्स – यूट्यूब)

चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे (फिल्म : दोस्ती)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे (फिल्म : शोले)

https://www.youtube.com/watch?v=91z_Q39uu1Q

तेरे जैसा यार कहां (फिल्म : याराना)

बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा (फिल्म : दोस्ताना)

https://www.youtube.com/watch?v=DJV0RNX36dw

दिल चाहता है (फिल्म : दिल चाहता है)

रूबरू (फिल्म : रंग दे बसंती)

जाने नहीं देंगे तुझे (3 इडियट्स)

https://www.youtube.com/watch?v=_svykdZMvJA

एबीसीडी (यारियां)