शाहरुख-अक्षय से डर गई ”हसीना”, कर दिया ये बदलाव…

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘हसीना पारकर’ की रिलीज डेट को फिर से आगे खिसका दिया गया है. पहले फिल्‍म 14 जुलाई को रिलीज होनेवाली थी, इसके बाद फिल्‍म 18 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब फिल्‍ममेकर्स ने इस डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. फिलहाल फिल्‍म की नयी रिलीज डेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 1:09 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्‍म ‘हसीना पारकर’ की रिलीज डेट को फिर से आगे खिसका दिया गया है. पहले फिल्‍म 14 जुलाई को रिलीज होनेवाली थी, इसके बाद फिल्‍म 18 अगस्‍त को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन अब फिल्‍ममेकर्स ने इस डेट को भी आगे बढ़ा दिया है. फिलहाल फिल्‍म की नयी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि फिल्‍म में श्रद्धा कपूर अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की भूमिका निभा रही हैं. फिल्‍म का फर्स्‍टलुक और ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया है. श्रद्धा के किरदार को बेहद पसंद किया जा रहा है. वहीं रिलीज डेट को बदलने का कारण शाहरुख खान और अक्षय कुमार को माना जा रहा है.

दरअसल शाहरुख की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्‍त को रिलीज हो रही है, वहीं अक्षय की फिल्‍म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ 11 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. ऐसे में डीएनए को दिये गये अपने एक इंटरव्‍यू में ‘हसीना पारकर’ के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने बताया,’ इस समय कई फिल्‍में रिलीज हो रही है. इस झुंड में पड़ने का कोई फायदा नहीं. हम देख सकते हैं कि अभी रिलीज हुई फिल्‍मों का क्‍या हाल हुआ है. अगर हम 18 अगस्‍त को फिल्‍म लाते हैं तो शाहरुख की फिल्‍म ‘जब हैरी मेट सेजल’ और अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ का सामना करना होगा.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अक्षय की फिल्‍म को टैक्‍स फ्री कर दिया गया है. जब हम इस बात को जानते हैं कि मुकाबला कड़ा है तो ऐसे में अपनी फिल्‍म को क्‍यों रिलीज करना? ये आत्‍मघाती होगा. इसके साथ हम एडजस्‍ट नहीं कर सकते.’ फिल्‍म की रिलीज डेट को बदलने का दूसरा कारण यह भी बताया जा रहा है कि फिल्‍म मेकर्स फिल्‍म को ज्‍यादा स्‍क्रीन्‍स पर उतारना चाहते हैं जिस कारण भी फिल्‍म की रिलीज डेट को आगे खिसकाया गया है. अब इससे तो साफ है कि फिल्‍म मेकर्स कोई रिस्‍क नहीं लेना चाहते हैं. अपूर्व का कहना है कि नयी रिलीज डेट की घोषणा जल्‍द ही की जायेगी.