क्‍या आपने देखा मौनी रॉय का हॉट अवतार, इस फिल्‍म से करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

टीवी सीरीयल ‘नागिन’ और ‘देवों के देव…महादेव’ से खासा चर्चा बटोर चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय अब बॉलीवुड में डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान की चहेती मौनी रॉय पिछले काफी समय से बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब खबरें हैं कि मौनी, अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 4:08 PM

टीवी सीरीयल ‘नागिन’ और ‘देवों के देव…महादेव’ से खासा चर्चा बटोर चुकीं अभिनेत्री मौनी रॉय अब बॉलीवुड में डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं. सलमान खान की चहेती मौनी रॉय पिछले काफी समय से बॉलीवुड में डेब्‍यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब खबरें हैं कि मौनी, अक्षय कुमार की आगामी फिल्‍म ‘गोल्‍ड’ में नजर आयेंगी. बताया जा रहा है कि फिल्‍म में उनका किरदार अलग होगा. मौनी ने ‘नागिन’ सीरीयल में अपनी एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें बटोरी हैं और टीआरपी की रेस में यह शो हमेशा टॉप 5 में बना रहा. मौनी कई अवार्ड फंक्‍शन्‍स में भी अपने परफॉर्म से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. मौनी सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती है और लगातार अपनी खूबसूरत फोटोज अपलोड करती रहती हैं. हाल ही में मौनी ने अपनी एक हॉट तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वे सफेद रंग के क्रॉशिया के ड्रेस में नजर आ रही हैं. यह फोटो उनके एक फोटो शूट का है जिसे फोटोग्राफर साशा जयराम ने किया है. देखें उनकी कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें…

मौनी का जन्‍म पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में हुआ था. उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरीयल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहु थी’ से किया था. इसके बाद उन्‍होंने ‘देवों के देव…महादेव’ में सती का किरदार निभाया था.

‘नागिन’ में हमेशा साड़ी-सूट में दिखनेवाली मौनी रॉय रीयल लाईफ में बेहद ग्‍लैमरस हैं. वे टाइम टू टाइम अपनी ग्‍लैमसर फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उनकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं.

मौनी रॉय को डांस का भी बेहद शौक है. वे Ballerina डांस फॉर्म करती हैं. वे डांस रियेलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में दर्शकों ने उन्‍हें बेहद पसंद किया था.