सोशल रिव्यू: ”TubLight” जो आपके दिमाग की बत्ती बुझा दे, पढ़ें लोगों ने क्या कहा

मुंबई : आज सिनेमाघरों में सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई लेकिन सोशल मीडिया में लोगों के कमेंट को देखकर लग रहा है कि फिल्म ज्यादा ‘उजाला’ नहीं दे पाएगी. ‘जी हां’ फिल्म लोगों को पसंद नहीं आयी. दो सुपरहिट फिल्‍में देने के बाद इस बार कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 2:23 PM

मुंबई : आज सिनेमाघरों में सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई लेकिन सोशल मीडिया में लोगों के कमेंट को देखकर लग रहा है कि फिल्म ज्यादा ‘उजाला’ नहीं दे पाएगी. ‘जी हां’ फिल्म लोगों को पसंद नहीं आयी. दो सुपरहिट फिल्‍में देने के बाद इस बार कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी ने हॉलीवुड की फिल्म ‘ए लिटिल ब्वॉय’ से प्रेरित होकर इस फिल्म की कहानी पर्दे पर दर्शाने का प्रयास किया. लोग पहले से ही टिकट बुक करके शुक्रवार का इंतजार कर रहे थे लेकिन…. आइए नजर डालते हैं फिल्म के सोशल रिव्यू पर… यहां हम आपके सामने कुछ ट्वीट रख रहे हैं….

ज़रूरत से ज़्यादा इमोशनल है सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’, यहां पढ़ें रिव्‍यू…



https://twitter.com/Pinki80here/status/878172952000253954


https://twitter.com/AnkurSRKian_/status/878170763265748993


https://twitter.com/rxmehta14/status/878175732966359040