शाहरुख खान ने जब अनुष्का से पूछा बनोगी मेरी राधा…

मुंबई : बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की ‘जब हैरी मेट सेजल’ अगस्त में सिनेमाघरों में आएगी लेकिन दोनों सितारे लोगों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा को कायम रखना चाहते हैं. अपने पंजाबी किरदार की झलक शाहरुख फैंस को मिनी ट्रेलर के जरिए दे चुके हैं. वहीं इस बार अनुष्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 11:06 AM

मुंबई : बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की ‘जब हैरी मेट सेजल’ अगस्त में सिनेमाघरों में आएगी लेकिन दोनों सितारे लोगों के बीच फिल्म के प्रति जिज्ञासा को कायम रखना चाहते हैं. अपने पंजाबी किरदार की झलक शाहरुख फैंस को मिनी ट्रेलर के जरिए दे चुके हैं. वहीं इस बार अनुष्का की बारी थी अपने गुजराती बैकग्राउंड के बारे में फैंस को बताने की.

TUBELIGHT: सलमान ने किया शाहरुख खान को लेकर दिलचस्‍प खुलासा…

दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर कुछ कमेंट किये हैं जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है. दोनों स्टार्स के बीच रोमांस वाली और हंसी मजाक से भरी हुई ट्विटर चैट पढ़ने को मिली. पिछले दिनों शाहरुख ने इस बात की घोषणा की थी कि वो उन शहरों का दौरा करेंगे जहां सबसे ज्यादा सेजल नाम की लड़कियां रहती हैं. इसके लिए सभी लोगों को दिये गए नंबर पर मिसकॉल करनी थी.

#JHMSMiniTrail3: अब अनुष्‍का की बचकानी हरकतों से परेशान हुए शाहरुख खान, वीडियो

फिल्म में अनुष्का शर्मा एक गुजराती लड़की के किरदार में नजर आनें वालीं हैं इसी वजह से किंग खान का अहमदाबाद जाना तो तय है. लेकिन लगता है कि अनुष्‍का को किंग खान का शहरों में जाना पसंद नहीं है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- हैरी! सुना है तुम अहमदाबाद में बहुत सारी सेजल से मिलने जा रहे हो? मैं काफी नहीं थी? अनुष्‍का का यह जबाव तब आया है जब अपने बहुत से ट्वीट में शाहरुख उन्हें चिढ़ा रहे थे. शाहरुख ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक्सक्यूज ये है कि मैं कैरेक्टर हूं ए वन… इसके बाद दूसरे ट्विट में लिखा- #JHMSMiniTrail3…. वैसे वो सभी मेरी राधा बनने के लिए मान गयी हैं… क्या तुम मानीं?

पापा शाहरुख संग स्‍पॉट हुईं बेटी सुहाना खान, इस खूबसूरत लुक में आईं नजर…

गौर हो कि 20 जून को हैरी मेट सेजल का तीसरा मिनी ट्रेलर रिलीज किया गया था. शाहरुख की फिल्म के इस ट्रेलर में वह अनुष्का शर्मा से काफी तंग होते नजर आ रहे हैं. वह उनकी ऊट-पटांग फरमाइशों और अजीबो-गरीब हरकतों के कारण अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं. 36 सेकेंड के इस तीसरे मिनी ट्रेलर को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है. इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में की गयी है.