‘दंगल” अभिनेत्री जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त
श्रीनगर: फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं जायरा पूरी तरह सुरक्षित हैं उन्हें खरोच तक नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीया अभिनेत्री शुक्रवार देर रात अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड […]
श्रीनगर: फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री जायरा वसीम की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं जायरा पूरी तरह सुरक्षित हैं उन्हें खरोच तक नहीं आई है. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीया अभिनेत्री शुक्रवार देर रात अपनी दोस्त के साथ जा रही थी तभी डल झील के किनारे बुलेवार्ड रोड पर यह हादसा हुआ. चश्मदीदों के मताबिक, गाडी तेज रफ्तार से जा रही थी और चालक कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा. कार फुटपाथ पार करते हुए झील से लगी रेलिंग से टकरा गई.
पुलिस ने कहा कि कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, कार एक स्थानीय सियासतदान की थी. पुलिस ने कहा कि किसी के जख्मी होने या सार्वजनिक संपत्ति के क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट नहीं होने की वजह से इस बाबत कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. बता दें कि जायरा ने आमिर खान की ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट की युवा अवस्था का किरदार निभाया था. इस फिल्म में जायरा को उनके दमदार किरदार के लिए राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया था. जायरा को बेस्ट सपोर्टिंग फीमेल एक्टर के लिए इस अवार्ड से नवाजा गया था.
खबरों के अनुसार जायरा अपने एक दोस्त आरिफ अहमद के साथ काम से कहीं जा रही थी. जिसके बाद अचानक उनकी कार अनियंत्रित हो गई. वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बचाया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में जायरा को तो चोटें नहीं आयी है लेकिन उनके दोस्त घायल हो गये हैं. कहा जा रहा है जिस कार से हादसा हुआ वो किसी नेता के नाम से रजिस्टर्ड है. हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार बताया जा रहा है.
