Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 जीतते ही नया झटका, गौरव खन्ना का यूट्यूब चैनल एक दिन में टर्मिनेट

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 जीतने के बाद गौरव खन्ना ने यूट्यूब पर कदम रखा, लेकिन लॉन्च के एक दिन बाद ही चैनल और पहला वीडियो टर्मिनेट हो गया. वायरल स्क्रीनशॉट और नेटिजन्स की प्रतिक्रियाओं ने इस मामले को सोशल मीडिया पर चर्चा में ला दिया.

By Pushpanjali | December 17, 2025 6:52 PM

Gaurav Khanna: बिग बॉस 19 के विजेता गौरव खन्ना एक बार फिर सुर्खियों में हैं. रियलिटी शो जीतने के बाद जहां गौरव लगातार सक्सेस पार्टीज और इवेंट्स में नजर आ रहे थे, वहीं अब उनका नाम एक चौंकाने वाले विवाद से जुड़ गया है. दरअसल, 16 दिसंबर 2025 को गौरव खन्ना ने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि लॉन्च के महज एक दिन बाद ही चैनल और उस पर अपलोड किया गया पहला वीडियो दोनों को टर्मिनेट कर दिया गया.

इस अचानक हुए एक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर गौरव खन्ना के यूट्यूब चैनल के साथ ऐसा क्या हुआ.

वायरल स्क्रीनशॉट से क्या हुआ खुलासा?

रेडिट पर एक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसका टाइटल था- “What happened to Gaurav Khanna Official YouTube channel. Can’t find it anymore”. स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा था कि वीडियो सर्च करने पर मैसेज आ रहा है- “This video is no longer available because the YouTube account associated with this video has been terminated.”

नेटिज़न्स ने लगाए कयास

चैनल के हटते ही सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया. एक यूजर ने लिखा कि अचानक सब्सक्राइबर्स बढ़ने के कारण ऐसा होता है और यह सेलेब्रिटीज के साथ आम बात है. वहीं दूसरे यूजर ने दावा किया कि आर्टिफिशियल ट्रैफिक और बॉट्स की वजह से यूट्यूब ने यह एक्शन लिया है.

पहला यूट्यूब वीडियो किस पर था?

गौरव खन्ना ने अपने पहले वीडियो में बिग बॉस 19 के सफर को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने घर में बिताए गए महीनों, अपने गेम और अनुभवों के बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने अनुपमा और सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जैसे शोज पर भी अपनी राय रखी.

प्रणित और मृदुल की तारीफ

वीडियो में गौरव ने प्रणित मोरे और मृदुल तिवारी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उन्हें सोशल मीडिया की अहमियत समझाई. उन्होंने कहा कि वह इस दुनिया में नए हैं और गलती होने पर माफी भी मांगी.

सलमान खान को क्यों कहा धन्यवाद?

गौरव ने सलमान खान का भी आभार जताया और कहा कि वीकेंड का वार में दी गई सलाह ने उनके गेम को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने माना कि सलमान खान की वजह से ही उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लेने का फैसला किया था.

यह भी पढ़ें: ‘हमें जोड़ना उनकी छवि खराब करेगा’, तान्या मित्तल को लेकर बोले अमाल मलिक