Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने बिग बॉस के घर में लगाई झाड़ू, बोली- मेरे हाथ कट रहे, VIDEO

Bigg Boss 19: हाल ही में शुरू हुआ शो बिग बॉस 19 अब सुर्खियों में है. नए प्रोमो में तान्या मित्तल बिग बॉस के लॉन में झाड़ू लगाते नजर आती हैं. काम करते हुए तान्या शिकायत करती हैं, जिसे सुनकर बसीर अली, जीशान कादरी, आवेज दरबार और बाकी घरवाले जोर-जोर से हंस पड़ते हैं.

By Divya Keshri | August 30, 2025 8:27 AM

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत कुछ ही दिन पहले हुई है. शो शुरू होते ही चर्चा में आ गया है. सलमान खान की फिल्म का नया प्रोमो आया है, जिसमें तान्या मित्तल बिग बॉस के लॉन में झाड़ू लगाते दिखी. झाड़ू लगाते हुए तान्या शिकायत करती है और उसकी बात सुनकर बसीर अली, जीशान कादरी, आवेज दरबार और बाकी घरवाले खूब हंसते हैं. वीडियो में दिखाया गया कि तान्या झाड़ू लगाते रहती है और प्रणित मोरे उसे ‘जिंदा लाश कहते’ हैं और कहते है क्या हुआ. तान्या रिप्लाई करती है ‘मेरे हाथ कट रहे हैं.’ प्रणित बोलेते हैं फिर, ‘अपने वह दस्ताने पहन कर आ ना.’

प्रणित मोरे की बातें सुनकर तान्या मित्तल कहती है, ‘मेरे ड्रेस के साथ मैच नहीं होगा. मेरे कोमल हाथ, मुझे मेडिकल रूम की जरूरत है. मैंने आज के लिए बहुत झाड़ू लगा ली.’ ये सुनते ही बसीर अली, जीशान कादरी, आवेज दरबार, नगमा सुनकर बहुत हंसते है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कुछ भी हो एंटरटेन कर रही है. एक यूजर ने लिखा, जब से शो शुरू हुआ है तब से टीआरपी दे रही.

यह भी पढ़ेंBigg Boss 19: अनुपमा की राही अपने पिता अनुज को नहीं, बिग बॉस 19 के इस कंटेस्टेंट को कर रही सपोर्ट