Bigg Boss 19 में होगी महाकुंभ की इस पॉपुलर हसीना की एंट्री? बॉलीवुड के फेमस वकील भी घर में शुरू करेंगे राजनीति
Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार और भी धमाकेदार होने वाला है और इसका थीम पॉलिटिकल बेस्ड होने वाला है, जो दर्शकों के रोमांच को और बढ़ा रहा है. इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में महाकुंभ में वायरल हुई हसीना के एंट्री लेने की बात सामने आ रही है.
Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही टीवी और ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. हर सीजन की तरह इस बार भी फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट का है. मेकर्स शो शुरू होने से पहले कभी भी ऑफिशियल तौर पर नामों का खुलासा नहीं करते, लेकिन सोशल मीडिया पर अपडेट लगातार आते रहते हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार घर में दो दिलचस्प चेहरे एंट्री करने वाले हैं, जिनमें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल और मशहूर वकील अली काशिफ खान शामिल है.
महाकुंभ में वायरल हुई तान्या मित्तल
तान्या मित्तल का नाम सुनते ही कई लोगों को इस साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ की याद आ जाएगी. उस समय मची भगदड़ में जहां लोग अपनी जान बचाने में लगे थे, वहीं तान्या ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ खुद को बचाया बल्कि कई लोगों की मदद भी की थी. उनकी यह बहादुरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और इसके बाद वह लाइमलाइट में आ गई. अब वही तान्या बिग बॉस 19 के घर में एंट्री करने जा रही हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शो में वह किस अंदाज में नजर आती हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ कैसा गेम खेलती हैं.
बॉलीवुड के पॉपुलर वकील है अली काशिफ खान
वहीं अली काशिफ खान एक जाने-माने वकील हैं, जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई हाई-प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं. उनकी पर्सनालिटी काफी स्ट्रॉन्ग और बेबाक मानी जाती है. ऐसे में जब वह बिग बॉस के घर में जाएंगे, तो उनकी कानूनी समझ और तेज दिमाग जरूर उनके गेम में काम आएगा. अली काशिफ खान का शो में आना इस सीजन को और भी रोचक बना देगा. बता दें, बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है. इससे कुछ दिन पहले यानी 19 अगस्त को मीडिया को घर के अंदर ले जाकर टूर कराया जाएगा.
इस बार क्या होगा खास?
हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान शो को होस्ट करेंगे और उनकी एनर्जी व स्टाइल से शो में और भी मजा आएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 की थीम पॉलिटिकल बेस्ड होने वाली है. शो से जुड़े प्रोमो पहले ही यह इशारा कर चुके हैं कि इस बार कंटेस्टेंट्स को नए टास्क और अलग-अलग तरह की चैलेंजिंग सिचुएशंस का सामना करना होगा. मेकर्स ने इस बार कई ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स भी प्लान किए हैं जो दर्शकों को बांधे रखेंगे. लोग सोशल मीडिया पर लगातार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार कौन-कौन घर में एंट्री करेगा और शो का विनर कौन बनेगा.
