Bigg Boss 19 Contestants List:इन 16 स्टार्स ने बिग बॉस 19 में मारी धांसू एंट्री, एक कंटेस्टेंट ने बताया खुद को विनर, फटाफट जान लें नाम

Bigg Boss 19 Contestants List: सलमाम खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 धमाके के साथ शुरू हो चुका है. शो में इस बार काफी कुछ नया होने वाला है, जो दर्शको को टीवी स्क्रीन से हटने नहीं देगा. होस्ट ने इस सीजन में 16 नए स्टार्स का परिचय दिया, जो अपकमिंग सीजन में धमाल मचाते नजर आएंगे. आप भी एक नजर डालिए कंटेस्टेंट्स लिस्ट पर.

By Ashish Lata | August 24, 2025 11:32 PM

Bigg Boss 19 Contestants List:  बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस बार सलमान खान ने नए और पॉपुलर 16 स्टार्स को घर के अंदर भेजा, जो आने वाले दिनों खूब हंगामा मचाएंगे और दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देंगे. आइये जानते हैं कौन से सेलेब्स ने एंट्री की.

बिग बॉस 19 के घर में इन स्टार्स ने ली एंट्री

अशनूर कौर

टीवी अभिनेत्री अशनूर कौर बिग बॉस सीजन 19 के घर में कदम रखने वाली पहली कंटेस्टेंट बनी.  अभिनेत्री ने 2009 में अपनी टेलीविजन जर्नी शुरू की और साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, पटियाला बेब्स में नजर आई.

जीशान कादरी

लेखक, निर्देशक और अभिनेता जीशान कादरी बिग बॉस 19 के घर में आने वाले दूसरे प्रतियोगी बने. जीशान को सबसे पहले 2012 में “गैंग्स ऑफ़ वासेपुर” से प्रसिद्धि मिली और बाद में उन्होंने “छलांग” और “रिवॉल्वर रानी” जैसी फिल्मों में काम किया.

तान्या मित्तल

आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल भी जीशान के साथ शो में शामिल हुईं. प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान खान उनके कुछ लोकप्रिय सोशल मीडिया वीडियो को भी प्ले किया.

अवेज दरबार

सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार ने बिग बॉस 19 में अपनी धमाकेदार एंट्री एक जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस के साथ की. वह संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे और बिग बॉस सीजन 7 की विजेता गौहर खान के देवर हैं.

नगमा मिराजकर

सोशल मीडिया सेंसेशन नगमा मिराजकर भी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री ले चुकी हैं. शो में आने से पहले, उन्होंने और अवेज दरबार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह दोस्त हैं या गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड.

नेहल चुडासमा

मॉडल और फिटनेस कोच नेहल चुडासमा ने भी बिग बॉस 19 में एंट्री कर ली है. 2018 में मिस दिवा यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने पहचान हासिल की और उसी वर्ष मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

बसीर अली

सलमान खान के रियलिटी शो में बसीर अली ने एंट्री मारी. हैदराबाद में जन्मे इस मॉडल ने 2017 में एमटीवी रोडीज से अपने टेलीविज़न सफ़र की शुरुआत की और एमटीवी स्प्लिट्सविला 10 जीता.

अभिषेक बजाज

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता अभिषेक बजाज ने बसीर अली और नेहल चुडासमा के साथ एंट्री की. अपनी एंट्री को मजेदार बनाते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “सबके घर में करेगा राज हमारा बजाज.”

गौरव खन्ना

बिग बॉस 19 के प्रीमियर के दौरान होस्ट सलमान खान ने टेलीविजन स्टार और मास्टरशेफ विजेता गौरव खन्ना का स्वागत किया. गौरव ने धमाकेदार एंट्री करते हुए, “मैं हूँ ना” गाने पर डांस किया और फिर मंच पर सलमान के साथ एक मजेदार बातचीत की.

नतालिया जानोसजेक

मॉडल नतालिया जानोसजेक, जिन्हें वॉर 2 और हाउसफुल 5 में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है,  भी बिग बॉस 19 में शामिल हुई हैं।.

प्रणित मोरे

मुंबई के स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे ने एक छोटे से कॉमेडी एक्ट से अपनी शुरुआत की,  जिसने दर्शकों को लोटपोट कर दिया. इस साल की शुरुआत में, वे तब सुर्खियों में आए थे जब एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान अभिनेता वीर पहारिया पर मजाक करने के बाद उन पर हमला हुआ था.

फरहाना भट्ट

श्रीनगर की अभिनेत्री फरहाना भट्ट ने खुद को इस सीजन की विजेता और खलनायिका दोनों के रूप में पेश किया. वह इससे पहले लैला मजनू और नोटबुक जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

नीलम गिरी

भोजपुरी सिनेमा की स्टार नीलम गिरी भी सलमान खान की ओर से होस्ट किए जा रहे इस रियलिटी शो में शामिल हो गई हैं.


कुनिका सदानंद

अनुभवी अभिनेत्री कुनिका सदानंद को एक कन्फर्म कंटेस्टेंट के रूप में पेश किया गया और सलमान खान ने बताया कि वह उनसे लगभग दो दशक बाद मिल रहे हैं. दोनों ने मंच पर पुरानी यादों को शेयर किया.

मृदुल तिवारी

फैंस का फैसला’ सेगमेंट में यूट्यूबर मृदुल तिवारी जीत गए और उन्होंने घर के अंदर धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने शहनाज गिल के भाई शहबाज को हराया.

अमाल मलिक

बिग बॉस 19 के घर में लास्ट कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने वाले अमाल मलिक थे. उन्होंने सलमान खान संग खूब बातचीत की और उनसे आगे की प्लानिंग डिस्कस की.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन है सलमान खान की हिरोईन कुनिका सदानंद, कुमार सानू को कर चुकी हैं डेट