Apara Mehta On Salman Khan :अपरा मेहता ने याद किया जब सलमान खान ने उनकी वजह से शूटिंग की शुरू
अभिनेत्री अपरा मेहता ने इस इंटरव्यू में अपने नए धारावाहिक और अभिनेता सलमान खान के साथ अनुभवों पर बात की है.
apara mehta on salman khan :टेलीविज़न के लोकप्रिय चेहरों में शुमार अभिनेत्री अपरा मेहता इनदिनों सन नियो चैनल के धारावाहिक प्रथाओं की ओढ़े चुनरी बींदणी में नजर आ रही हैं. अपरा मेहता छह महीने के ब्रेक के बाद टीवी पर लौटी हैं.वह हंसल मेहता की वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त थी.अपरा साफ़ शब्दों में कहती हैं कि वह थिएटर और टीवी कभी नहीं छोड़ सकती हैं.टीवी से जुड़ाव, सलमान के साथ फिल्म करने से लेकर कई पहलुओं पर उन्होंने उर्मिला कोरी से बातचीत की. बातचीत के प्रमुख अंश
इन वजहों से शो से जुड़ी
इस शो के राइटर और प्रोड्यूसर रघुबीर शेखावत हैं. उनका नाम कई हिट शोज से जुड़ा हुआ है.उनके साथ काम करना चाहती थी. दूसरा एक्टर के तौर पर मैंने कई अलग -अलग किरदार निभाए हैं लेकिन मैंने कभी राजस्थान बैकग्राउंड का कुछ नहीं किया था.यह शो मुझे यह करने का मौका दे रहा था.इसके साथ ही नया चैनल भी था. मैंने अपने करियर में लगभग सभी चैनलों में काम किया है. सन नियो पर मैंने काम नहीं किया है तो मुझे लगा कि करना चाहिए.
किरदार चुनौती रखते हैं
मेरा थिएटर का लम्बा अनुभव हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि किरदार मेरे सामने अब चुनौती नहीं रखते हैं. किरदार चुनौती रखते हैं. मुझे याद है लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब मैंने आर माधवन के साथ वेब सीरीज डी कपल की तो उसने मेरे सामने चुनौती रखी थी. मैंने पहली बार वेब सीरीज कर रही थी. समझ आ रहा था कि यह अलग है.मैं लगातार निर्देशक से पूछती थी कि मैं सही कर रही हूं या नहीं. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान संवाद में कुछ कुछ बातें राजस्थानी में बोलनी पड़ती है, तो मैं निर्देशक से पूछती हूं. सही बोल रही हूं या कुछ बदलाव करना है.एक्टर होने के नाते आपको तैयारी के साथ आना चाहिए और साथ में सीखने के लिए भी तैयार रहना चाहिए.
टेलीविज़न की दिक्कतें
टेलीविज़न करने का मतलब आपके पास दूसरी चीजों के लिए समय नहीं रहेगा क्योंकि वर्किंग के घंटे बहुत होते हैं. जब हमने शुरू किया था.उससे तो अभी हालात बहुत अच्छे हैं.पहले तो 14 -14 घंटों तक हमने काम किया है.मैंने देवदास और क्योंकि सास भी कभी बहु थी साथ में किया था. मैं कई दिनों तक ठीक से सो नहीं पायी थी. अभी टीवी में काम करने के घंटे कम हुए हैं लेकिन मंडे टू सन्डे सीरियल का शेड्यूल ज्यादा है.इससे भी प्रेशर बनता ही है.
अनुपमा ने क्योंकि वाला बेंचमार्क छुआ है
मौजूदा दौर में टेलीविज़न सीरियल उतने लोकप्रिय नहीं होते हैं. इसकी वजह क्वांटिटी में सीरियल बन रहे हैं. जिसको देखो वो शो बना रहा है लेकिन इसके बावजूद कुछ शोज हैं. जिन्होंने टेलीविज़न को अभी भी बड़ी पहचान दी है. अनुपमा वही शो है. क्योंकि ने जो सफलता का बेंचमार्क बनाया था. मुझे लगता है कि वह अनुपमा ने छुआ है. मैं अनुपमा का भी हिस्सा रही हूं. मैंने उस शो की शूटिंग को भी बहुत एन्जॉय किया.
क्योंकि ने फ्रेंड्स फॉर लाइफ दिया है
क्योंकि के नए सीजन में भी मैं नजर आ जाती हूं. जब भी तुलसी परेशान होती है. मैं उसके पास होती हूं, तो मुझे यह बात बहुत ख़ुशी देती है कि एकता ने अभी भी मुझे इस शो से जोड़े रखा है. क्योंकि मेरे लिए हमेशा बेहद खास रहेगा.उसने मुझे फ्रेंडस फॉर लाइफ दिया है. जो भी पुराने चेहरे क्योंकि के हैं. हम हमेशा 3 जुलाई को साथ में सेलिब्रेट करते आये हैं. इसी दिन हमारा शो टेलीकास्ट हुआ था. हमारी बॉन्डिंग बहुत खास है.
सलमान ने मेरी वजह से शूटिंग की
अपने करियर में मैंने कई पॉपुलर सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया है. इसी में से एक फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का था.उस फिल्म में मेरी गेस्ट भूमिका थी लेकिन वह सीन सलमान के साथ था. वह भूमिका मेरे अब तक के निभाए किरदारों से बिलकुल अलग थी.कॉल गर्ल की भूमिका थी इसलिए मैं शुरुआत में उसे नहीं करना चाहती थी,लेकिन मेरे पति के मनाने से मैं करने को राजी हो गयी.सेट पर मैं पहुंची. कुछ देर में सलमान भी आया और उसने आते ही कह दिया कि वह शूट नहीं करेगा. उसने दिन में शूट किया है. अब वह रात में भी शूट नहीं करेगा. रात में मेरे साथ वाला सीन ही शूट होना था. राइटर नीरज वोरा ने सलमान को बताया कि इस सीन के लिए जो एक्ट्रेस हैं. वह थिएटर आर्टिस्ट हैं. उनका कई सालों का थिएटर में अनुभव हैं. सलमान को जब मालूम हुआ कि मैं थिएटर आर्टिस्ट हूं और काफी अनुभवी भी तो वह मुझसे ना सिर्फ मिलने को आये बल्कि उन्होंने कहा कि वह शूटिंग करेंगे. हमने तीन घंटे में वह सीन पूरा भी कर लिया. उन तीन घंटे में सलमान एकदम प्रोफेशनल थे. एक बार भी नहीं लगा कि वह शूटिंग नहीं करना चाहते थे.
सलमान को मैं याद रह गयी
फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके की शूटिंग 1999 में हुई थी. तीन से चार घंटे में सलमान और मेरा सीन हो गया था. साल 2010 के आसपास की बात है. मैं अपने सीरियल की शूटिंग कर रही थी. उस वक़्त वहां फिल्म बाबुल की भी शूटिंग चल रही थी. फिल्मों के बड़े एक्टर्स का वैन सामने लगे थे. हम टीवी एक्टर्स का दूर थे. हमें उनके वैन्स को पार करके अपने वैन के पास जाना था. मैं जा रही थी. सलमान अपने वैन के बाहर चेयर लगाकर बैठा था.उसने मुझे देखते ही पहचान लिया और सामने आकर पूछने लगा कैसे हो आप मैम. मैं चकित रह गयी कि उसे इतने साल बाद भी मैं याद हूं.उसने मुझे बताया कि उसने टीवी पर भी कई बार मुझे देखा था तो उसे मैं हमेशा याद रही. मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात थी.
