Akhanda 2 Box Office Collection Day 15: तीसरे हफ्ते में आते ही औंधे मुंह गिरी ‘अखंडा 2’, लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

Akhanda 2 Box Office Collection Day 15: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार अब धीमी हो गई है. 15वें दिन फिल्म का कलेक्शन लाखों में सिमट गया, जबकि कुल कमाई करीब 89.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.

By Shreya Sharma | December 27, 2025 9:34 AM

Akhanda 2 Box Office Collection Day 15: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘अखंडा 2’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन अब फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी हो चुकी है. क्रिसमस की छुट्टियों में हुए उछाल के बाद फिल्म सुस्त पड़ गई है और तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही फिल्म की कमाई लाखों में ही सिमट गई. 15वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है.

लाखों में सिमटी फिल्म की कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15वें दिन ‘अखंडा 2’ ने सिर्फ करीब 45 लाख रुपये की भारत में नेट कमाई की. यह आंकड़ा पिछले कुछ दिनों की तुलना में काफी कम है. पहले 14 दिनों में फिल्म लगभग 89.05 करोड़ रुपये कमा चुकी थी. अब 15वें दिन की कमाई जोड़ने के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 89.5 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है. 14वें दिन फिल्म ने करीब 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी, हालांकि, दूसरे हफ्ते का कुल कलेक्शन लगभग 12.3 करोड़ रुपये ही रहा, जो पहले हफ्ते के मुकाबले काफी कम माना जा रहा है. 

क्लाइमैक्स की हुई आलोचना

फिल्म का निर्देशन बोयापाटी श्रीनु ने किया है, जो अपने बड़े एक्शन सीन और मास फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ सम्युक्ता मेनन, आदि पिनिसेट्टी, हर्षाली मल्होत्रा, कबीर दुहान सिंह और सास्वता चटर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. कई फैंस ने बालकृष्ण के अभिनय की जमकर तारीफ की है और यह फिल्म उनके फैंस के लिए एक पूरी तरह से “मास एंटरटेनर” है. वहीं दूसरी तरफ कुछ दर्शकों ने फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट पर सवाल भी उठाए हैं. खासतौर पर इंटरवल के बाद से क्लाइमैक्स तक के हिस्से को लेकर आलोचना की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 14: क्रिसमस पर ‘अखंडा 2’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 90 करोड़ के पहुंची करीब