Bigg Boss 19: टीवी स्टार्स VS यूट्यूबर्स, इस बार घर में होगा एंटरटेनमेंट का महाक्लैश, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट देख फैंस में मची खलबली
Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की शुरुआत का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और इस बार शो में टीवी के बड़े चेहरे से लेकर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स तक का तड़का लगने वाला है. इसी बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म हो गए है. तो आइए इन नामों पर एक नजर डालें.
Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 अब अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए पूरी तरह तैयार है. शो की शुरुआत अब एक हफ्ते से भी कम वक्त में होने वाली है. जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ती जा रही है. दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक है कि इस बार शो में कौन-कौन से चेहरे दिखाई देंगे. सोशल मीडिया पर कई नाम चर्चा में हैं और अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म भी हो चुके हैं.
कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
सबसे पहला नाम टीवी के मशहूर एक्टर गौरव खन्ना का सामने आया है. ‘अनुपमा’ सीरियल से वह लगातार सुर्खियों में रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ में भी हिस्सा लिया था और वहां जीत हासिल की थी. हाल के दिनों में उनकी लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ी है. टीवी की प्यारी सी बच्ची रह चुकी अशनूर कौर भी इस बार बिग बॉस 19 में नजर आएंगी. हालांकि, खबरों के मुताबिक उनके माता-पिता ने मेकर्स से खास अपील की है कि उन्हें शो में किसी भी तरह से निगेटिव रोल में न दिखाया जाए.
प्यार के साथ होगी राजनीति
पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर कपल अवेज दरबार और उनकी गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी शो में शामिल होंगे. हाल ही में खबर आई थी कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में बिग बॉस हाउस के अंदर उनकी बॉन्डिंग और equation देखना काफी दिलचस्प रहेगा. इसके अलावा बसीर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हाले और शफाक नाज भी इस सीजन का हिस्सा बनेंगे. यूट्यूब और गेमिंग की दुनिया से पायल धरे का नाम भी फाइनल हो गया है. वहीं लेखक और एक्टर जीशान कादरी को भी सलमान खान के शो में देखा जाएगा.
ये चेहरे भी आ सकते है नजर
यूट्यूबर मृदुल तिवारी का नाम भी कन्फर्म हुआ है. साथ ही शहनाज गिल के भाई शहबाज बडे़शा भी घर में एंट्री लेने वाले हैं. कन्फर्म नामों के अलावा कुछ और चर्चित चेहरे भी बिग बॉस 19 में दिखाई दे सकते हैं. इनमें इंडियन आइडल 5 के विनर और बिग बॉस तेलुगु 5 के रनर-अप श्रीराम चंद्रा, बिग बॉस मराठी फेम अरबाज पटेल, अनुपमा एक्ट्रेस निधि शाह, कंटेंट क्रिएटर किराक खाला (प्रिया रेड्डी), सोशल एक्टिविस्ट अतुल किशन, एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख और रैपर डिनो जेम्स भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on OTT: एक्शन छोड़, कॉमेडी फिल्मों के दीवाने हुए दर्शक, इस हफ्ते इन मूवीज को मिले ताबड़तोड़ व्यूज
