वाइल्ड कार्ड बनाकर हैंडसम लड़का भेजो… Bigg Boss 19 की हसीनाओं ने बिग बॉस से की क्यूट डिमांड

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में अक्सर किसी न किसी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते हैं. हालांकि लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार रहा, क्योंकि घर की लड़कियों ने बिग बॉस के सामने एक डिमांड रख दी. जिसमें कहा कि उन्हें एक हैंडसम लड़का वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर चाहिए.

By Ashish Lata | September 4, 2025 8:38 AM

Bigg Boss 19: बिग बॉस का घर एक बार फिर हंसी, झगड़े और हल्की-फुल्की नोकझोंक से जगमगा उठा. हाल ही में सलमान खान ने बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत की. घर में कई नामचीन हस्तियों ने कदम रखा और अब वह अपनी गेम प्लान से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. अब घर की लड़कियों ने कैमरे के सामने बिग बॉस से एक मजेदार अपील की. ​​उन्होंने एक वाइल्डकार्ड एंट्री की मांग की, जो एक लड़का हो और दिखने में हैंडसम होने के साथ साथ मल्टी टैलेंटेड और आत्मविश्वासी हो.

बिग बॉस से घर की लड़कियों ने की ये क्यूट डिमांड

दरअसल बिग बॉस 19 का एक प्रोमो आउट हुआ है. जिसमें फरहाना भट्ट ने मजाक में कहा कि घर में मौजूदा लड़के “बच्चों की तरह सोचते हैं.” जिस पर नेहल ने सहमति में सिर हिलाया और कहा कि घर में थोड़े समझदार और थोड़े छेड़खानी और मस्ती करने वाले की जरूरत है. अशनूर कौर ने भी अपनी बात को एक नए अंदाज में रखते हुए कहा कि उन्हें अपनी उम्र के करीब किसी वाइल्डकार्ड की उम्मीद है. एक्ट्रेस ने कहा, “कोई ऐसा जो जेनरेशन जेड को समझता हो.” उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि थोड़े रोमांस से मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

हैंडसम लड़के की एंट्री पर नगमा करेंगी ये काम

नगमा मिराजकर ने भी हैंडसम लड़के की वाइल्डकार्ड एंट्री पर सहमति जताई. उन्होंने कहा, “उसे आने दो और अवेज को जलाने दो, देखते हैं मैं किसे चुनती हूं.” यह सुनकर बाकी लोग हंस पड़े. क्या बिग बॉस घर की लड़कियों की रिक्वेस्ट सुनेंगे और जल्द ही कोई वाइल्डकार्ड को भेजेंगे. बिग बॉस 19 जियो हॉटस्टार और कलर्स पर आता है.

यह भी पढ़ें- The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, विदेशों में मिला ऐसा रिस्पांस

यह भी पढ़ें- Coolie को लेकर हुई आलोचना पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीदों पर बेस्ड कहानियां नहीं लिख सकता