Bigg Boss: बिग बॉस के इतिहास में सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की जोड़ी रही सुपरहिट,देखें कपल की अनसीन VIDEO

बिग बॉस 16 आज से ऑनएयर होने जा रहा है. शो में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी फैंस को आज तक याद है. दोनों शो में हर टाइम फैंस को एंटरटेन करते थे. आईये जानते हैं कैसी थी सिडनाज की जोड़ी...

By Ashish Lata | October 1, 2022 3:57 PM

कलर्स टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए लौट रहा है. आज से शो ऑनएयर होगा. बिग बॉस का नाम जब भी कोई लेता है, वहां सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का जिक्र जरूर होता है. दोनों की जोड़ी को सीजन 13 में एक साथ देखा गया था. पहले तो दोनों अच्छे दोस्त थे. हालांकि बाद में इन-दोनों को एक दूसरे की आदत हो गई और ये दोनों एक साथ रहने लगे. इन्हें साथ देखकर दर्शक काफी एंटरटेन होते थे. घर के बाहर फैंस ने दोनों प्यार से सिडनाज कहते थे.

सिड-सना की लवस्टोरी

पिछले 15 सीजन में भी बिग बॉस के घर के अंदर कई कपल एक साथ आए हैं. कुछ ने एक-दूसरे से शादी कर ली, तो कई कपल ने ब्रेकअप कर लिया. हमने एक जोड़े को तलाक के कगार पर भी देखा. हालांकि बाद में उन्होंने समझौता कर लिया. फिर भी सिद्धार्थ-शहनाज इन-दोनों से काफी अलग नजर आते हैं. दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को कोई नाम नहीं दिया, बावजूद इसके उनकी जोड़ी अनोखी है. अपने बिग बॉस जर्नी के दौरान, सिद्धार्थ ने शहनाज के साथ एक प्यारा रिश्ता साझा किया. उनकी केमिस्ट्री ने उन्हें शो के इतिहास में सबसे अनोखा कपल बना दिया. जब वे पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थे, तब न तो सिद्धार्थ को शहनाज में दिलचस्पी थी और न ही उन्हें उनमें कोई दिलचस्पी थी. हालांकि बाद में दोनों एक दूसरे के साथ आए. शहनाज ने शो में कई बार सिड के लिए अपने प्यार का इजहार किया.


Also Read: Bigg Boss 16 Confirmed Contestants: ये सेलेब्स BB हाउस में मचाएंगे धमाल, यहां फ्री में देखें शो

सिड के लिए काफी प्रोटेक्टिव थी शहनाज

शहनाज और सिद्धार्थ दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी पजेसिव थे. उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि बाहरी दुनिया वाले क्या सोचेंगे. दोनों अक्सर एक दूसरे संग ऐसी-ऐसी बात करते थे, जो ऑडियंस को काफी इम्प्रेस करता था. शहनाज और सिद्धार्थ बाहरी दुनिया में भी एक दूसरे के टच में थे. हालांकि दोनों की जोड़ी को किसी की नजर लग गई और सिड का सितंबर 2021 में निधन हो गया. उनके निधन पर शहनाज बेसुध होकर रोई थी. जिसने भी देखा, हर कोई रो पड़ा.

Next Article

Exit mobile version