बिग बॉस 11 के इस कंटेस्टेंट के कॉम्प्लेक्स में मिला कोरोना पॉजिटिव, बिल्डिंग सील

हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी के विंग में कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उनके बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. अब बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता के कॉम्प्लेक्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनके बिल्डिंग को बीएमसी ने सील कर दिया है. विकास मलाड वेस्ट में कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. वहां पर रहने वाले सभी लोगों को कुछ जरुरी गाइडलाइन्स भी दी गई है.

By Divya Keshri | May 27, 2020 12:38 PM

हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) के विंग में कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उनके बिल्डिंग को सील कर दिया गया था. अब बिग बॉस 11 कंटेस्टेंट विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के कॉम्प्लेक्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उनके बिल्डिंग को बीएमसी ने सील कर दिया है. विकास मलाड वेस्ट में कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. वहां पर रहने वाले सभी लोगों को कुछ जरुरी गाइडलाइन्स भी दी गई है.

Also Read: T-Series के ऑफिस के केयरटेकर को हुआ कोरोना, BMC ने बिल्डिंग को किया सील

विकास गुप्ता ने स्पॉटबॉय के साथ इस खबर की पु्ष्टि की है. विकास गुप्ता ने बताया, ‘हम सभी के लिए ये मुश्किल घड़ी है. हमें काफी सजग और सचेत रहने की जरुरत है. जैसा हमें दिखाया जा रहा है, स्थिति उससे भी ज्यादा खराब है. अस्पतालों में बेड नहीं है…ये तो सिचुएशन है. मैं लोगों से यही गुजारिश करना चाहूंगा कि इस चीज को अपनी जॉब, परीक्षा और रिश्ते से ज्यादा सीरियसली लें. जब इंसान रहेगा तो सब रहेंगे.

Also Read: Coronavirus: इस एक्ट्रेस की सोसायटी में मिला Corona Positive, पूरा अपार्टमेंट सील

इससे पहले टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग Green Acres को 14 दिनों के लिए सील कर दिया गया है. दरअसल इस बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर काम करने वाले हेल्पर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अर्जुन इस बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर अपनी पत्नी नेहा स्वामी और बेटे अयान बिजलानी के साथ रहते हैं.

Also Read: Bigg Boss 13 की इस कंटेस्टेंट की सोसायटी में मिला कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस हुईं क्वारंटाइन

कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचर्जी की सोसायटी में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिसके बाद से एक्ट्रेस को होम कोरेंटिन कर दिया गया था. वहीं, टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अपार्टमेंट में भी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद सोसाइटी को सील कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version