Shilpi Raj New Bhojpuri Song: न्यू ईयर पर शिल्पी राज का नया गाना ‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ रिलीज, दो ग्लैमरस एक्ट्रेसेस के साथ लाल बाबू ने मनाया जश्न

Shilpi Raj New Bhojpuri Song: शिल्पी राज और लाल बाबू का न्यू ईयर स्पेशल भोजपुरी गाना ‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ रिलीज हो गया है. गाने ने यूट्यूब और सोशल मीडिया पर आते ही तहलका मचा दिया है. खासियत जानें.

By Sheetal Choubey | December 31, 2025 8:50 AM

Shilpi Raj New Bhojpuri Song Nepal Se Maal Mangayenge: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है. यह न्यू ईयर स्पेशल सॉन्ग शिल्पी राज और लाल बाबू की आवाज में है, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक छा गया है. इसकी कैची बीट्स और मजेदार लिरिक्स फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. ऐसे में आइए इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स बताते हैं.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

दो एक्ट्रेसेज संग जश्न मना रहे हैं लाल बाबू

‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ के म्यूजिक वीडियो में लाल बाबू एक नहीं बल्कि दो ग्लैमरस एक्ट्रेसेस के साथ पार्टी करते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. कभी हाथ में मुर्गा लिए तो कभी केक काटते हुए हुए फिल्माया गया यह सॉन्ग फुल-ऑन न्यू ईयर वाइब दे रहा है. जबकि, एक्टर्स की परफॉरमेंस इस गाने को और भी एंटरटेनिंग बनाता है.

नए साल पर रिलीज हुआ यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और भोजपुरी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

यूजर्स के रिएक्शन

फैंस ने गाने ‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ पर भर-भरकर रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर लोग शिल्पी राज की आवाज और गाने की बीट्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स इसे परफेक्ट न्यू ईयर पार्टी सॉन्ग बता रहे हैं, वहीं म्यूजिक वीडियो को भी काफी एंटरटेनिंग कहा जा रहा है.

बाकी लोग रेड हार्ट और फायर इमोजी भी रिएक्ट कर रहे हैं.

गाने की पूरी टीम

  • गायक:- लाल बाबू, शिल्पी राज
  • गीत :- सत्य सावरकर
  • संगीत:- विक्की वोक्स
  • कैमरा:- सन्नी जी
  • निर्देशक:- कौशल बबुआ
  • संपादक:-सोनू गुप्ता
  • डिजिटल हेड :- विक्की यादव
  • लेबल/कंपनी:-श्रीकांत फिल्म्स

कुल मिलाकर, ‘नेपाल से माल मंगाएंगे’ एक बार फिर साबित करता है कि शिल्पी राज के गाने रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Goldi yadav New Bhojpuri Song: गोल्डी यादव की आवाज में ‘राजा हमार दुनिया हवे’ रिलीज, नीले लहंगे में माही श्रीवास्तव की खूबसूरती ने लूटी महफिल