Bhojpuri Song: नए साल पर शिल्पी राज का नया गाना ‘साड़ी में सितारा’ रिलीज, पति-पत्नी के रोमांस ने इंटरनेट पर मचाया धमाल
Bhojpuri Song: नए साल की शुरुआत के साथ शिल्पी राज का भोजपुरी गाना ‘साड़ी में सितारा’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही सुर्खियों में आ गया है. पति-पत्नी की नोकझोंक, प्यार भरा रोमांस और दमदार डांस इस गाने को खास बनाता है.
Bhojpuri Song: नए साल की शुरुआत होते ही भोजपुरी के नए गाने भी रिलीज होने लगे है. हाल ही में आज भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज का नया गाना यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसका नाम ‘साड़ी में सितारा’ है. गाने में पति-पत्नी का जबरदस्त रोमांस और नोकझोक दिखाया गया है, जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. करीब 5 घंटे पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 12 हजार से ज्याद व्यूज मिल चुके है.
गाने की शुरुआत पत्नी से होती है, जो फोन में कुछ देख रही होती है. तब ही उसके पति आते है और बेड पर बैठते ही उसकी तारीफ करने लगते है. पत्नी ने चमकीली और सितारे वाले साड़ी पहनी रहती है इसलिए उसका पति बोलता है, ‘उपर नीचे चमकीली साड़ी में डेकोरेट हो गई हो, अपने राजा जी को पागल कर रही हो. ‘ तब ही पत्नी बोलती है, ‘साड़ी में सितारा है बलम, खींचने पर मेरा शरीर छिल जाता है.’ फिर शुरू होता है दोनों का डांस, जिसने इसे और खास बना दिया है,
पत्नी की अदाएं और उसके एक्सप्रेशन सभी को दीवाना बना रहे है. साथ ही दोनों का जबरदस्त डांस इस गाने को और शानदार बना रहा है. बता दें, इस गाने को शिल्पी राज और जितेंद्र सिंह अंशु ने अपनी आवाज में गाया है और इसमें रक्षा गुप्ता और जितेंद्र सिंह अंशु की ही जोड़ी देखने को मिलती है, जिससे यह और भी अच्छा लग रहा है. गाने को दिनेश रेहान ने लिखा है और इसका म्यूजिक विकास यादव ने डायरेक्ट किया है. वेव म्यूजिक इंडिया यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस पूरे गाने को साहिल राज ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रानी चटर्जी की फिल्म हम हई जेठानी का नया गाना हुआ रिलीज, ‘करनी के फल’ में दिखी रिश्तों की सच्चाई
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का ये भोजपुरी गाना बना न्यू ईयर पार्टी का सुपरहिट ट्रैक, इंटरनेट पर मचा बवाल
ये भी पढ़ें: Pawan Singh Party Songs: बाबुआन से राजा जी के दिलवा तक, पवन सिंह के ये टॉप 5 गाने डांस फ्लोर पर मचा देते है तहलका
