Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘मती मरले बिया नचनिया’ हुआ ट्रेंडिंग, काजल केशरी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'मती मरले बिया नचनिया' आज रिलीज हो गया है. इस गाने का वीडियो अगर आपने नहीं देखा, तो आप यहां देख सकते हैं. सॉन्ग को शिल्पी और अतुल ठाकुर, शायर अंकित अग्रवाल ने गाया है.

By Divya Keshri | November 30, 2025 10:58 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गानों पर जबरदस्त यूजर्स के रिएक्शन आते हैं. शिल्पी का गाना ‘कजरवा’ यूट्यूब पर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. शिल्पी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में करीब-करीब सारे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, जिसमें आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, खेसारी लाल यादव, निरहुआ का नाम शामिल है. आए दिन उनके गाने यूट्यूब पर ट्रेंड करता है. अब शिल्पी अपने नये गाने ‘मती मरले बिया नचनिया’ को लेकर चर्चा में है.

शिल्पी राज का नया गाना ‘मती मरले बिया नचनिया’ का वीडियो

गाने को किसने गाया है?

‘मती मरले बिया नचनिया’ गाने को शिल्पी राज के अलावा अतुल ठाकुर, शायर अंकित अग्रवाल ने गाया है. इसमें काजल केशरी नजर आ रही है. वीडियो को वेव म्यूजिक ने अपलोड ने किया है. गाना अंकित उजाला और अभिनव प्रताप ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर अनुप कुशवाहा है. वीडियो डायरेक्टर सतीश राय है.

यूजर्स बोले- बवाल सॉन्ग है

इस गाने पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, सुपर हिट. एक यूजर ने लिखा, सुपरहिट सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, बवाल सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, गरदा उड़ा दिया अतुल भैया. एक यूजर ने लिखा, वेरी नाइस सॉन्ग. कुछ यूजर्स ने दिल इमोजी भी बनाया कमेंट बॉक्स में. एक यूजर ने लिखा, शिल्पी दीदी का गाना अच्छा होता है.एक यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट सिंगर है शिल्पी मैम.

शिल्पी राज का ये गाना होगा जल्द रिलीज

शिल्पी राज का ‘माल से भरोसा उठल रे’ गाना कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था. शिल्पी और श्रवण पाल ने इसे गाया है. वीडियो में रानी है. इसके अलावा उनका आने वाला गाना ‘नईहर के रंगदार’ है, जिसके बारे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी. सिंगर ने अभी जानकारी नहीं दी कि कब सॉन्ग रिलीज होगा. हालांकि बताया कि ये सॉन्ग जल्दी ही रिलीज होगा.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Song: इंटरनेट पर छाईं माही श्रीवास्तव, ब्लू घाघरा-चोली में दिखा ग्लैमरस लुक, रिलीज हुआ नया गाना ‘पियवा बवलिया लागे’