Samar Singh New Bhojpuri Song: समर सिंह- शिल्पी राज का नया गाना ‘मेहरी’ हुआ रिलीज, तोषी द्विवेदी के देसी लुक ने बढ़ाया क्रेज

Samar Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज का लेटेस्ट ट्रैक ‘मेहरी’ आज रिलीज हो गया है. समर और शिल्पी के आवाज से सजा यह गाना लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है. सॉन्ग ‘मेहरी’ ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूटयूब पर तहलका मचा दिया है.

By Divya Keshri | January 11, 2026 11:06 AM

Samar Singh New Bhojpuri song Mehari: भोजपुरी फेम सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज अपने फैंस के लिए न्यू सॉन्ग ‘मेहरी’ लेकर आए है. सॉन्ग आज समर सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है. म्यूजिक वीडियो में समर के साथ एक्ट्रेस तोषी द्विवेदी नजर आ रही है. वीडियो में तोषी के देसी लुक को देखकर फैंस उनपर फिदा हो जाएंगे. गाना लोगों के दिलों को छू रहा है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘मेहरी’ सॉन्ग का वीडियो

समर सिंह और शिल्पी राज की आवाज ने बनाया गाने को खास

समर सिंह इन दिनों अपने गाना ‘प्यार अब ना होई’ को लेकर काफी सुर्खियों में थे. इस बीच सिंगर का एक और लेटेस्ट ट्रैक ‘मेहरी’ आज रिलीज हो गया है. समर की दमदार आवाज और शिल्पी की सुरीली गायकी ने इस गाने में जान डाल दी है.

ऑन स्क्रीन पत्नी पर फिदा हुए समर सिंह

सॉन्ग ‘मेहरी’ सुनने पर एक देसी वाइब देता है. इसकी धुन हल्की -फुल्की होने के साथ- साथ काफी कैची भी है. यूट्यूब पर गाना रिलीज होते ही फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. गाने में समर अपने ऑन स्क्रीन वाइफ तोषी द्विवेदी से बोल रहे है की धोखे में ही सही, लेकिन उनसे रोज मिला करो. इस पर शिल्पी जबाब देती हुए कहती है तुम बाहर दूसरी लड़कियों पर मरते हो, फिर मेरे लिए इतनी क्यों बेकरारी. ये एक रोमांटिक गाना है और दोनों के बीच नोकझोंक देखने को मिल रही है.

जानें सॉन्ग टीम डिटेल्स

  • सॉन्ग – मेहरी
  • सिंगर – समर सिंह, शिल्पी राज
  • लिरिक्स – रवि चौहान
  • म्यूजिक डायरेक्टर- कान्हा सिंह
  • डायरेक्टर – आशीष सत्यार्थी
  • कोरियोग्राफर – अनुज मौर्या
  • DOP – संतोष यादव
  • एडिटर – पप्पू वर्मा
  • DI – रोहित सिंह
  • क्रिएटिव एंव डिजीटल हेड – एसके आंनद यादव
  • कॉन्सेप्ट – समर मोदी
  • कंपनी लेबल – समर सिंह ऑफिशियल

यूजर्स के रिएक्शन

समर सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत लाजबाव सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा, समर भाई अब देसी अंदाज में गाना लेकर आइए. एक यूजर ने कहा, सुपर सॉन्ग.

यह भी पढ़ें- Samar Singh New Bhojpuri song: समर सिंह का नया गाना ‘प्यार अब ना होई’ हुआ रिलीज, काजल त्रिपाठी की याद में तड़पे सिंगर