Bhojpuri Film: दो दूल्हे और यमराज के बीच फंसी रानी चटर्जी, ‘नाचे दूल्हा गली गली’ से इस दिन टीवी पर मचाएंगी बवाल
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म नाचे दूल्हा गली गली जल्द ही टीवी पर धमाल मचाने आ रही है. शादी, प्यार और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 21 दिसंबर को जी बाइस्कोप पर होने वाला है.
Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी एक बार फिर अपने नए फिल्म के साथ आ गई है. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर एक अपडेट दिया है, जिसके बाद फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. उनकी नई फिल्म ‘नाचे दूल्हा गली गली’ का जल्द ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है. साथ ही उन्होंने इसके रिलीज डेट और टाइम से भी पर्दा उठा दिया है.
जी बाइस्कोप ने कुछ घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘शादी के हंगामा में, होई अनलिमिटेड ड्रामा! देखीं सुपरहिट फिल्म ‘नाचे दूल्हा गली गली’, टीवी पर पहली बार, 21 दिसंबर के, शाम 7 बजे, सिर्फ राउर आपन जी बाइस्कोप पर.’
फिल्म की टीम और स्टारकास्ट
बता दें, फिल्म का ट्रेलर करीब 9 महीने पहले IECL भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ट्रेलर को खबर लिखे जाने तक 1.3 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा महेश आचार्य और शिवम गॉड जैसे कलाकार नजर आने वाले है. प्रमोद कुमार के निर्देशन में बने इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर विजय प्रकाश मौर्या है और इसका डायलॉग अब्दुल गफ्फर ने लिखा है.
फिल्म की कहानी
ट्रेलर में शुरुआत रानी से होती है, जो गुलाबी रंग के सुंदर ड्रेस में नजर आती है. साथ ही बैकग्राउंड में कोई कहता है कि ‘एक ऐसी दुल्हन की कहानी, जिसमें एक नहीं, दो दूल्हे है और दोनों के दोनों एक से बढ़कर एक है.’ इसके बाद शुरू होती है कहानी, जिसमें दोनों लड़के रानी को इंप्रेस करने की कोशिश करते है, लेकिन रानी उन्हें भाव नहीं देती है. हालांकि फिल्म में ट्विस्ट तब आता हैं, जब इसमें यमराज की एंट्री होती है. इसके बाद दोनों रानी से शादी करने के लिए पापड़ बेलते है, लेकिन रानी को एक से प्यार हो जाता है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रानी उन दोनों में से किसके साथ घर बसाना पसंद करेगी. फिल्म में सिर्फ प्यार ही नहीं, कॉमेडी का भी जबरदस्त तड़का लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: 93 मिलियन व्यूज के साथ फिर ट्रेंड में आया खेसारी लाल यादव का रोमांटिक गाना ‘पायल’, देखें वीडियो
