Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया गाना 'छोटी रे छोटी' रिलीज, प्रीति तिवारी का पति संग रोमांस और डांस हुआ वायरल

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस प्रीति तिवारी का नया गाना 'छोटी रे छोटी' वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो गया है. रिलीज होते ही यह गाना फैंस के बीच छा गया है, साथ ही इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है.

Khushi Kakkar Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ एक बार फिर अपने फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आ गई है. हाल ही में उनका नया गाना ‘छोटी रे छोटी’ यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है, जो फैंस के बीच वायरल होने लगा है. गाने में एक्ट्रेस प्रीति तिवारी का डांस और रोमांटिक अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है. खुशी कक्कड़ की आवाज और प्रीति के एक्सप्रेशन इस गाने को और खास बना रहे है.

गाने की कहानी

गाने की शुरुआत में प्रीति अपने कमरे में होती है और इसी बीच उसके पति की एंट्री होती है, जो रोमांस के मूड में आते है. इसके बाद शुरू होता है प्रीति का धमाकेदार डांस, जहां वह कहती है कि अभी मेरी उम्र खाने पीने और साइकिल से पढ़ने जाने की थी. लेकिन पापा ने मेरी शादी करा दी और मेरे बलम कॉलेज में पढ़ते है. हमको ठीक से रोटी भी बेलना नहीं आता. गाने में प्रीति अपनी काम उम्र में शादी और अपने ससुराल के किस्से सुनाती है. साथ ही बीच में प्रीति और उसके पति के बीच का रोमांस इस गाने को शानदार बना रहा है.

गाने को मिले 14 हजार से ज्यादा व्यूज

करीब 4 घंटे पहले इस गाने को वेव म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 14 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. गाने के बोल आजाद भारती ने लिखे है और इसका संगीत टिंकू तूफान केसरी ने तैयार किया है. गाने के कमेंट सेक्शन में फैंस इसपर प्यार लूटा रहे है, साथ ही खुशी की आवाज और प्रीति के एनर्जी की तारीफ कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri song: गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, यूट्यूब पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना ‘रोटी छोटी हो गया’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पत्नी से झगड़ा करना पवन सिंह को पड़ा महंगा, इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ पवन सिंह का ‘पापे पड़ी’ गाना

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Blockbuster Song: शादी-ब्याह में फिर बवाल मचा रहा पवन सिंह का ‘लॉलीपॉप लागेलू’, 261 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >