Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर फिर छाया पवन सिंह का ‘जवार हो या जिला’, एक लड़की संग पावर स्टार ने किया जबरदस्त डांस

Bhojpuri Song: पवन सिंह का पुराना गाना ‘जवार हो या जिला’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. 6 महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है.

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह अपने फैंस के दिलों पर हमेशा राज करते हैं. जैसे ही उनका नया गाना रिलीज रिलीज होता है, सोशल मीडिया पर शोर मच जाता है. इसी बीच उनका एक पुराना गाना इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसका नाम ‘जवार हो या जिला’ है. करीब 6 महीने पहले रिलीज इस गाने को खबर लिखे जाने तक 2 मिलियन से यादा लोग देख चुके है. गाने में पवन सिंह की एनर्जी, उनका स्टाइल और दमदार डांस मूव्स देखकर फैंस खुद को नाचने से रोक नहीं पाते है.

गाने की खासियत

गाने की शुरुआत एक बड़े स्टेज शो से होती है. मंच पर भीड़ लगी होती है और जैसे ही पवन सिंह की एंट्री होती है, वहां मौजूद हर कोई तालियों से माहौल गरमा देता है. म्यूजिक बजते ही पवन सिंह अपने सिग्नेचर डांस मूव्स दिखाते हैं, उतने में पूरा माहौल रंगीन हो जाता है. गाने के बीच पवन सिंह नीचे खड़े फैंस की भीड़ में नजर डालते हैं और अचानक उनमें से एक लड़की को स्टेज पर बुला लेते हैं. लड़की भी पवन सिंह के साथ ठुमके लगाना शुरू कर देती है. दोनों का यह मजेदार और एनर्जेटिक डांस गाने का सबसे हाइलाइट मोमेंट बन जाता है. 

गाने की टीम

टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस गाने के व्यूज लगातार तेजी से बढ़ रहा है. गाने का डायरेक्शन फिरोज खान ने किया है और इसके प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब है. इस धमाकेदार गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. बता दें, हाल ही में पवन सिंह, सलमान खान के पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने सलमान खान को भी अपने सुपरहिट गाने ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर डांस करा दिया. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Khushi Kakkar Bhojpuri Song: खुशी कक्कड़ का नया गाना ‘छोटी रे छोटी’ रिलीज, प्रीति तिवारी का पति संग रोमांस और डांस हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri song: गोल्डी यादव और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, यूट्यूब पर रिलीज हुआ धमाकेदार गाना ‘रोटी छोटी हो गया’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: पत्नी से झगड़ा करना पवन सिंह को पड़ा महंगा, इंटरनेट पर फिर वायरल हुआ पवन सिंह का ‘पापे पड़ी’ गाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >