Pawan Singh Chhath Geet: छठ का त्योहार आते ही पवन सिंह के ‘उगी सुरुज देव’ ने फैंस को किया इमोशनल, 28 मिलियन पहुंचा व्यूज
Pawan Singh Chhath Geet: इन दिनों हर तरफ छठ पर्व की रौनक बनी हुई है. हर कोई इसकी तैयारियों में लगा हुआ है और ऐसे में पवन का एक गीत खूब सुना जा रहा है. पवन सिंह का यह गीत 2 साल पहले रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 28 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
Pawan Singh Chhath Geet: लोक आस्था का महापर्व छठ सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि लोगों का एक इमोशन है. पूरे साल भक्त छठी मैया की पूजा के लिए इन दिनों का इंतजार करते है. इस साल छठ का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, जो अब ज्यादा दूर नहीं है. 25 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ यह पर्व 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य के साथ समाप्त होगा. हालांकि यह पर्व शारदा सिन्हा और पवन सिंह जैसे सिंगर्स के गीतों के बिना अधूरा है. इसी बीच छठ का त्योहार आते ही पवन सिंह का एक गाना फैंस के बीच बहुत वायरल हो रहा है.
28 मिलियन पार पहुंचा व्यूज
करीब 2 साल पहले रिलीज हुआ पवन सिंह का ‘उगी सुरुज देव’ लाखों लोगों के दिल में बस चुका है. यह सिर्फ एक गीत नहीं है, बल्कि इसमें लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. जैसे ही छठ का त्योहार आता है ये गीत वायरल होने लगता है. इस गीत में पवन सिंह ने अपनी गायकी से त्योहार को और खास बना दिया है. इसमें छठ झलक दिखाई गई है, जिसे देखते ही भक्त इमोशन से सराबोर हो जाते है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 28 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
गाने की टीम
डीआरजे रिकॉर्ड यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस गाने को पवन सिंह और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है. उन दोनों की आवाज सुनने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती है. गाने में पवन सिंह के साथ पूजा बनर्जी नजर आती है, जिनका अभिनय दिल को छू जाता है. गाने के बोल अरुण बिहारी ने लिखे है और इसका संगीत छोटे बाबा ‘बसही’ ने तैयार किया है.
