Pawan Singh Blockbuster Song: शादी-ब्याह में फिर बवाल मचा रहा पवन सिंह का 'लॉलीपॉप लागेलू', 261 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

Pawan Singh Blockbuster Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों फिर अपने एक ब्लॉकबस्टर सॉन्ग को लेकर सुर्खियों में है. करीब 10 साल पहले रिलीज हुई 'लॉलीपॉप लागेलू' आज भी दर्शकों के बीच वायरल हो रही है और अब तक इसे 261 मिलियन बार देखा जा चुका है.

Pawan Singh Blockbuster Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई हिट गाने आए और गए, लेकिन कुछ गाने ऐसे होते हैं जिनकी चमक सालों बाद भी फीकी नहीं पड़ती. पवन सिंह का ब्लॉकबस्टर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ भी ऐसा ही एक एवरग्रीन सॉन्ग है. इस गाने को रिलीज हुए करीब 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन इसका क्रेज आज भी पहले दिन जैसा ही है. यह गाना हर बार शादी-ब्याह और पार्टियों में सुर्खियों में आ जाता है और यूट्यूब पर इसके व्यूज ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.

10 सालों में मिले 261 मिलियन व्यूज

2015 में रिलीज हुए इस गाने को अब तक 261 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री का आइकॉनिक एंथम है. शादी-ब्याह हो, बर्थडे पार्टी हो या कोई भी फंक्शन इस गाने के बिना माहौल अधूरा माना जाता है. जैसे ही गाना बजता है, लोग खुद-ब-खुद डांस फ्लोर पर उतर आते हैं. यह गाना सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा चुका है.

इस गाने ने बनाया रातों-रात सुपरस्टार

बता दें, पवन सिंह ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं, लेकिन ‘लॉलीपॉप लागेलू’ उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ था. इस गाने ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. 10 साल बाद भी यह गाना उतना ही नया और पॉपुलर है, जितना रिलीज के समय था. इसकी बीट्स, लिरिक्स और पवन सिंह की जबरदस्त आवाज ने इसे यादगार बना दिया है.

पवन सिंह का जादू

पवन सिंह आज सिर्फ सिंगर ही नहीं, बल्कि सफल एक्टर, म्यूजिक कंपोजर और प्रोड्यूसर भी हैं. बचपन में स्टेज शो से शुरू हुआ उनका सफर आज उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में शामिल करता है. सोशल मीडिया पर उनकी भारी-भरकम फैन फॉलोइंग है, जो हर गाने, हर फिल्म और उनकी हर अपडेट पर प्यार लुटाती रहती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा रहा ‘एकर भतार ना मिली ता मर जाई’ गाना, उजाला यादव के डांस मूव्स ने गिराई बिजली

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह और अंजलि राघव की केमिस्ट्री ने इंटरनेट पर लगाई आग, एक बार फिर वायरल हुआ ‘सईयां सेवा करे’ गाना

ये भी पढ़ें: Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज की आवाज और काजल त्रिपाठी की अदाओं पर फिदा हुए फैंस, यूट्यूब पर वायरल हुआ नया गाना ‘तोर दिलवा काले-काले’

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shreya Sharma

मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >