Bhojpuri Film: जुबली स्टार Nirhua पहुंचे पटना, फिल्म को लेकर कही ये बात

Bhojpuri Film: जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirhua) अपनी फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे. उन्होंने वीणा सिनेमा हॉल में फैंस से मुलाकात की और फिल्म के बारे में जानकारी दी.

By हिमांशु देव | September 21, 2025 8:52 AM

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ अपनी नई फिल्म बलमा बड़ा नादान 2 का प्रमोशन करने पटना पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वीणा सिनेमा हॉल में अपने प्रशंसकों से मुलाकात की. निरहुआ को देखने के लिए बड़ी संख्या में उनके फैंस हॉल पहुंचे और उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें कि ‘बलमा बड़ा नादान 2’ 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

निरहुआ (Nirhua) ने इस दौरान दर्शकों से बातचीत की और उन्हें बताया कि उनकी यह फिल्म पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, जो मनोरंजन के साथ-साथ एक गहरा संदेश भी देती है. उन्होंने दर्शकों से अपील करते हुए कहा कि वे सिनेमा हॉल में जाकर पूरी परिवार के साथ यह फिल्म देखें. इस मौके पर मौजूद फैंस ने निरहुआ के साथ खूब सेल्फी ली और उनके अंदाज की जमकर तारीफ की.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान निरहुआ (Nirhua) के साथ निर्माता सह निर्देशक महमूद आलम, सह अभिनेता कादिर शेख, गीतकार जाहिद अख्तर और धामा वर्मा भी मौजूद रहे. पूरी टीम ने दर्शकों को बताया कि फिल्म के गाने, संवाद और कहानी दर्शकों को पसंद आएगी.