Neelkamal Singh Superhit Songs: शादी हो या DJ नाइट, नीलकमल सिंह के गानों के बिना अधूरी है हर भोजपुरी प्लेलिस्ट, देखें लिस्ट
Neelkamal Singh Superhit Songs: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में नीलकमल सिंह ने अपनी अलग पहचान बनाई है. अब तक उन्होंने कई ऐसे गाने है, जो समय बीतने के बाद भी पुराने नहीं होते. इसी बीच आज हम उनके कुछ सुपरहिट गानों की लिस्ट देंगे.
Neelkamal Singh Superhit Songs: भोजपुरी म्यूजिक की जहां बात आती है, वहां हमेशा पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सिंगर्स का नाम सबसे पहले आता है. हालांकि आज हम इनकी नहीं, बल्कि भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर में से एक नीलकमल सिंह की बात करेंगे. अपनी दमदार अंदाज, मस्ती भरे बोल और जबरदस्त बीट्स से नीलकमल ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. शादी-ब्याह हो, पार्टी हो, DJ नाइट हो या फिर सोशल मीडिया रील हर जगह उनके गानों का जलवा देखने को मिलता है. इसी बीच आइए नीलकमल के कुछ सुपरहिट गानों की लिस्ट पर एक नजर डालते है, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है.
Photo Zoom Zoom
यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. गाने की धुन इतनी कैची है कि एक बार सुनने के बाद दिमाग से निकलती ही नहीं. श्वेता महारा के साथ नीलकमल की केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई. यह गाना आज भी पार्टी और रील्स का फेवरेट बना हुआ है.
Lut Gayani Pyaar Mai
इस गाने में नीलकमल सिंह की आवाज दिल को छू जाती है. प्यार में डूबे इंसान की भावनाओं को जिस तरह इस गाने में दिखाया गया है, वो सीधे दिल तक पहुंचता है. यही वजह है कि यह गाना युवाओं के बीच खासा पॉपुलर हुआ.
Bajao DJ Dance Kare
‘बजाओ DJ डांस करे’ एक पूरा पार्टी पैकेज है. क्लब वाला फील, तेज म्यूज़िक और नीलकमल की एनर्जी—सब मिलकर इस गाने को जबरदस्त बना देते हैं. रक्षा गुप्ता के साथ उनकी जोड़ी भी स्क्रीन पर खूब जमी. किसी भी शादी या पार्टी में यह गाना बजते ही माहौल बन जाता है.
Naagin Wala Dance
इस गाने ने तो सच में लोगों को नागिन वाला डांस करने पर मजबूर कर दिया. गाने की बीट्स इतनी दमदार हैं कि खुद-ब-खुद लोग थिरकने लगते है. नीलकमल सिंह का मस्ती भरा अंदाज इस गाने को और भी खास बना देता है.
Dancer Priya
‘डांसर प्रिया’ उन गानों में से है, जिसे सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. शादी, फंक्शन या दोस्तों की महफिल हर जगह यह गाना फिट बैठता है. श्रृष्टि उत्तराखंडी के साथ नीलकमल की जोड़ी ने गाने में जान डाल दी है.
Maroon Color Sadiyan
यह गाना लड़कियों के बीच खासा पॉपुलर है. इसकी धुन और बोल दोनों ही बहुत प्यारे हैं. नीलकमल सिंह की आवाज इस गाने को और भी खास बना देती है.
Dhara Kamar Raja Ji
‘धरा कमर राजा जी’ एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट सॉन्ग है. इसमें भोजपुरी रोमांस, मस्ती और डांस तीनों का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. यह गाना सुनते ही मन खुश हो जाता है और डांस करने का दिल करता है.
Heroine
यह गाना नीलकमल सिंह के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ट्रैक्स में से एक है. गाने का स्टाइल, म्यूजिक और नीलकमल की एनर्जी सब कुछ इसे खास बनाता है. यह गाना युवाओं के बीच आज भी उतना ही पॉपुलर है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के ‘गजब तोहार नैना’ में सोना पांडे की अदाओं ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें VIDEO
