Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह और श्वेता महारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने मचाया धमाल, 150 मिलियन पार पहुंचा ‘फोटो जूम जूम’ गाना
Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह और श्वेता महारा का गाना ‘फोटो जूम-जूम’ यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. धमाकेदार डांस, रोमांटिक केमिस्ट्री और ताबड़तोड़ व्यूज के साथ यह गाना 150 मिलियन का आंकड़ा पार कर चुका है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत अब सिर्फ यूपी और बिहार तक सीमित नहीं है. आज भोजपुरी गाने देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी सुने जा रहे हैं. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला ‘कल्लू’ और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे स्टार कलाकारों ने इस इंडस्ट्री को एक नई पहचान दी है. इसी बीच अब एक और गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त धूम मचा रहा है, जो नीलकमल सिंह का ‘फोटो जूम-जूम’ गाना है. करीब 9 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को खबर लिखे जाने तक 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नीलकमल और श्वेता की केमिस्ट्री ने मचाई धूम
इस गाने में नीलकमल के साथ मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता महारा नजर आ रही हैं, जिनकी खूबसूरती और डांस मूव्स ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है. ‘फोटो जूम-जूम’ को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी तगड़ी है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. यूट्यूब पर लोग आज भी कमेंट कर नीलकमल और श्वेता की जमकर तारीफ करते हैं. कई यूजर्स के लिए यह गाना शादी, पार्टी और सेलिब्रेशन का नया फेवरेट बन गया है.
गाने की खासियत
गाने में रोमांस, मस्ती, बीट्स और आकर्षक विजुअल्स का ऐसा तड़का लगाया गया है कि दर्शक खुद को इसपर थिरकने से रोक नहीं पाते. श्वेता महारा के एक्सप्रेशन और नीलकमल की एनर्जी ने गाने को और भी धमाकेदार बना दिया है. नीलकमल सिंह ने अपने करियर में कई ऐसे गाने गाए है, जो फैंस के दिलों में बस चुके है. गाने के बोल धीरज बबुआन ने लिखे है और इसका संगीत एडीआर आनंद ने तैयार किया है. अगर आप भी पार्टी मूड में हैं, शादी की धूम बढ़ाना चाहते हैं, तो ‘फोटो जूम-जूम’ आपकी प्लेलिस्ट में जरूर होना चाहिए.
