Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि आते ही फिर छाया खेसारी लाल का ‘माटी के मूर्ति से’, 21 मिलियन पार पहुंचा व्यूज

Navratri Special Bhojpuri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है और इससे पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘माटी के मूर्ति से’ एक बार फिर चर्चा में है. साल 2014 में रिलीज हुआ यह भजन आज भी उतना ही लोकप्रिय है और यूट्यूब पर इसे 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.

By Shreya Sharma | September 9, 2025 9:23 AM

Navratri Special Bhojpuri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 का आगाज 22 सितंबर से होने जा रहा है और पूरे देश में मां दुर्गा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. जगह-जगह पंडाल सजने लगे हैं, घरों और मंदिरों में अखंड दीप प्रज्वलित किए जा रहे हैं और भक्त मां की भक्ति में डूबने लगे हैं. इन नौ दिनों के दौरान देवी गीतों और भजनों की गूंज हर ओर सुनाई देती है. खासकर भोजपुरी संगीत जगत में इस मौके पर देवी गीतों का क्रेज काफी बढ़ जाता है. इसी बीच सुपरस्टार गायक खेसारी लाल यादव का एक पुराना देवी गीत ‘माटी के मूर्ति से’ इस बार भी नवरात्रि से पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यूट्यूब चैनल Angle Music पर 14 नवंबर 2014 को अपलोड किया गया था. इतने साल होने के बावजूद इस गाने की लोकप्रियता कम नहीं हुई है. यही वजह है कि अब तक इसे 21 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस देवी भजन को खेसारी लाल यादव ने मशहूर गायिका प्रियंका सिंह के साथ गाया है. गीत के बोल लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने और संगीत दिया है एम एम ब्रदर ने. इसे एल्बम ‘माई मईहरवाली’ में शामिल किया गया था. गाने में मां दुर्गा की महिमा और शक्ति का बखान किया गया है. 

गाने की यह खास पंक्ति “माटी के मूर्ति से मैया हंसती हैं” सुनने वालों के दिल को छू लेती है. इस भजन में न केवल मां की भक्ति झलकती है बल्कि वैष्णो देवी, ज्वाला देवी और मईहर देवी जैसे पावन स्थलों की झलक भी दिखाई देती है. यही वजह है कि यह गाना आज भी नवरात्रि के मौके पर लोगों की पहली पसंद बना हुआ है. वैदिक पंचांग के मुताबिक, इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगी और 2 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में भक्तों के लिए खेसारी लाल यादव का यह गीत मां की आराधना का एक शानदार जरिया बन चुका है.

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: लाल चुनरी संग भक्ति में डूबे पवन सिंह, इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘दुलरी मयरिया’ भजन

ये भी पढ़ें: Navratri Special Bhojpuri Song: नवरात्रि पर वायरल हुआ अक्षरा सिंह का ‘आपन तलवार दे दा’ भजन, बेटी को निर्भया बनाने के लिए मां अम्बे से मांगी शक्ति