Most Expensive Bhojpuri Movies: बजट में बॉलीवुड को टक्कर देती है भोजपुरी की ये 8 फिल्में, जानें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल

Most Expensive Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा सिर्फ छोटे बजट और देसी तड़के तक सीमित नहीं है. इस इंडस्ट्री में भी करोड़ों के बजट वाली फिल्में भी बनती हैं, जिनमें बड़े स्टार्स, शानदार सेट्स और दमदार कहानी देखने को मिलती है. इसी बीच आइए भोजपुरी जगत की महंगी फिल्मों की लिस्ट देखते है.

By Shreya Sharma | November 11, 2025 7:45 PM

Most Expensive Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा को अक्सर छोटे बजट और देसी तड़के के लिए जाना जाता है, लेकिन इस इंडस्ट्री में भी कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनका बजट बॉलीवुड फिल्मों से कम नहीं रहा. इन फिल्मों में न सिर्फ बड़े सितारे नजर आए, बल्कि इनकी कहानी और लोकेशन भी बहुत भव्य रखी गई थी. इसी बीच आइए जानते हैं भोजपुरी सिनेमा की अब तक की 8 सबसे महंगी फिल्मों के बारे में, जिनमें कुछ सुपरहिट साबित हुई, तो कुछ कभी रिलीज ही नहीं हो पाई.

वीर योद्धा महाबली

साल 2020 में बनी इस फिल्म को तैयार करने में करीब 10 से 20 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दुबे, साहिल अख्तर और अमजद कुरैशी जैसे बड़े कलाकार नजर आने वाले थे. लेकिन अफसोस की बात यह रही कि यह फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो पाई. दर्शक इतने बड़े बजट वाली इस फिल्म को पर्दे पर देखने के लिए तरस गए.

रंग दे बसंती

साल 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा के प्रोडक्शन वैल्यू का स्तर बढ़ा दिया. फिल्म बनाने में करीब 7 से 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. इसमें खेसारी लाल यादव, रति पांडे, देना खान और राज प्रेमी जैसे कलाकार थे. प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एक्शन सीन और सिनेमाटोग्राफी की खूब तारीफ हुई.

निरहुआ हिंदुस्तानी

2014 की ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक मानी जाती है. लगभग 6 से 9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. सतीश जैन के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

क्रैक फाइटर

साल 2019 की इस एक्शन फिल्म में पवन सिंह लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म के बजट की बात करें तो इसे बनाने में करीब 3 से 8 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. सुजीत कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस मूवी में संचिता बनर्जी और निधि झा भी थी. यह फिल्म अपनी जबरदस्त एक्शन सीन्स और पवन सिंह के दमदार लुक के लिए याद की जाती है.

संघर्ष 2

खेसारी लाल यादव की इस फिल्म ने साल 2023 में जबरदस्त बिजनेस किया. करीब 6 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मूवी में कृति यादव, मेघाश्री और संजय पांडे जैसे कलाकार थे. पराग पाटिल के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला.

सत्या

पवन सिंह, अक्षरा सिंह और दयाशंकर पांडे स्टारर इस फिल्म का बजट लगभग 4.5 करोड़ रुपये था. साल 2023 में आई इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया था. इसमें एक्शन, इमोशन और रोमांस का परफेक्ट मिश्रण देखने को मिला. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला.

निरहुआ चलल लंदन

यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की उन गिनी-चुनी फिल्मों में से एक है जिसकी शूटिंग विदेश में हुई थी. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 3.5 से 4.5 करोड़ रुपये के बीच था. चंद्र पंत के निर्देशन में बनी इस मूवी में निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को भा गई.

पटना से पाकिस्तान

साल 2015 में आई इस देशभक्ति फिल्म को बनाने में 2 से 4 करोड़ रुपये का खर्च आया था. इसमें निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और अशोक समर्थ जैसे कलाकार नजर आए थे. संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: मनोज तिवारी का ‘हां, हम बिहारी हैं जी’ गाना बना सोशल मीडिया सेंसेशन, फैंस के बीच उड़ा रहा गर्दा

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: कमाई करने जा रहे पति से दूर होने पर रो पड़ी माही श्रीवास्तव, ‘पिया बहरा ना जाई जी’ गाना सुन भावुक हुए फैंस