Bhojpuri Song: ‘पिया पगलेट’ नए गाने में माही श्रीवास्तव का छलका दर्द, पति की याद में भावुक हुई एक्ट्रेस

Bhojpuri Song: सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की सुपरहिट जोड़ी एक नया गाना 'पिया पगलेट’ लेकर आई है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने में पत्नी के प्यार और इंतजार को दिखाया गया है.

By Shreya Sharma | November 13, 2025 12:57 PM

Bhojpuri Song: एक बार फिर सिंगर शिवानी सिंह और ग्लैमरस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी एक नए गाने ‘पिया पगलेट’ के साथ दर्शकों के दिलों पर छा गई है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे जबरदस्त प्यार मिल रहा है. ‘पिया पगलेट’ एक प्यारा गाना है, जो पति-पत्नी के बीच के इमोशनल रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाता है.

गाने की खासियत 

गाने में माही श्रीवास्तव का पति विदेश (परदेस) में नौकरी करता है, जबकि वह अपनी तन्हाई में उसकी याद में डूबी रहती हैं. माही फोन पर अपने पति से मन की बात कहती हैं और गुनगुनाती हैं, “अरे पिया, पागल हो गए हो क्या? बड़ी मेहर बुला रही है, फिर भी नहीं आते…” इस लाइन के साथ उनके चेहरे के भाव और दर्द दिल को छू जाते हैं. गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव लाल डिजाइनर साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी मुस्कान, अदाएं और एक्सप्रेशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

गाने की टीम 

गाने में माही के पति के किरदार में जानू यादव नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री गाने को और भी असरदार बना देती है. गाने को अपनी मधुर आवाज में शिवानी सिंह ने गाया है. उनकी गायकी में सादगी और मिठास दोनों हैं. शिवानी की आवाज गाने के हर शब्द में जान डाल देती है. ‘पिया पगलेट’ के लेखक सूरज सिंह हैं, जबकि इसका संगीत विक्की वॉक्स ने तैयार किया है. वीडियो का निर्देशन सुनील बाबा ने किया है और कोरियोग्राफी रौनक शाह की है.

ये भी पढ़ें: Juhi Chawla Birthday: कितने करोड़ की मालकिन है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस जूही चावला? संपत्ति और शोहरत देख हो जाएंगे हैरान

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: ‘द गर्लफ्रेंड’ इवेंट में दिखा लव मोमेंट, विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना के हाथ पर किया KISS