Bhojpuri Song: नये वीडियो में माही श्रीवास्तव के ठुमकों का जलवा, येलो घाघरा-चोली में दिखी बेहद ग्लैमरस, आपने देखा क्या?

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में माही येलो लहंगा पहने डांस करते हुए नजर आ रही है. ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर रिएक्ट करने से पीछे नहीं हट रहे.

By Divya Keshri | December 2, 2025 10:38 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर देती है. उनका ‘सड़िया करिया चाही हो’ और ‘पियवा बवलिया लागे’ गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. गाने पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और माही की अदाओं की तारीफ भी की. इस बीच एक्ट्रेस ने अपना एक रील वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह देसी गर्ल दिख रही है. उनका ये लुक उनके चाहने वालों को काफी पसंद आएगा.

येलो लहंगे में माही श्रीवास्तव दिखी बेहद खूबसूरत

माही श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वह भोजपुरी सॉन्ग ‘दिलवा में समा गईला’ पर ठुमके लगाते दिख रही है. उन्होंने येलो कलर का लहंगा पहना है. साथ ही मैचिंग चूड़ी और झुमके भी एक्ट्रेस ने कैरी किया है. बालों को खुला रखा है और आंखों में काजल लगाया हुआ है. एक्ट्रेस ने छोटी सी बिंदी भी लगाई है, जिससे उनका लुक और निखर कर आ रहा है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशन देखने लायक है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

फैंस बोले- येलो कलर सूट करता है आप पर

माही श्रीवास्तव के लेटेस्ट रील पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव. एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत. एक यूजर ने लिखा, उफ. एक यूजर ने लिखा, ऊपर से सुपर. एक यूजर ने लिखा, येलो कलर सूट करता है आप पर. एक यूजर ने लिखा, गॉर्जियस गर्ल.

‘पियवा बवलिया लागे’ गाना हुआ वायरल

माही श्रीवास्तव का ‘पियवा बवलिया लागे’ गाना 29 नवंबर को रिलीज हुआ था. वीडियो में माही लहंगा चोली पहने काफी खूबसूरत लग रही है. ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज हुआ था. गाने को गोल्डी यादव और माही ने गाया है और संगीत विकास यादव ने दिया है. गाना सूरज सिंह ने लिखा है और कोरियोग्राफर सनी सोनकर है.

यह भी पढ़ेंBhojpuri Song: शिल्पी राज का नया गाना ‘काला नाग’ यूट्यूब पर छाया, अनुराधा की ग्लैमरस अदाओं ने बढ़ाया तापमान