Kajal Raghwani: प्यार के लिए घर छोड़कर भागीं काजल राघवानी, अपनों से की बगावत, “मैं कौन हूं” का ट्रेलर रिलीज

Kajal Raghwani: काजल राघवानी इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी एक फिल्म "मैं कौन हूं" का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें वह अपने प्यार के लिए घरवालों से बगावत कर लेती हैं और परिवार छोड़कर भाग जाती हैं. फिल्म में रोमांच, सस्पेंस और इमोशन का कॉम्बो देखने को मिलता है. पढे़ं पूरी खबर…

Kajal Raghwani: भोजपुरी के कई ऐसे स्टार्स हैं जिनकी फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार होता है. उन्हीं में से एक हैं काजल राघवानी. इनकी फिल्में पर्दे पर आते ही धूम मचा देती हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की धमाकेदार मूवी “मैं कौन हूं” का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर सामने आते ही फैंस की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. फैंस जोरदार तरीके से कमेंट कर रहे हैं. महज दो दिनों के भीतर ट्रेलर को 62 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. फिल्म में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) अपने प्रेमी के साथ घर से भाग जाती हैं. शादी होने से ठीक पहले वह अपना घर छोड़ कर प्रेमी रघुबीर के साथ भाग जाती हैं, जिसके बाद परिवार में बवाल मच जाता है.

रोमांच, सस्पेंस और इमोशन का कॉम्बो

‘मैं कौन हूं’ फिल्म का एक सीन

‘मैं कौन हूं’ (Main Kaun Hun Bhojpuri Film) एक भोजपुरी एक्शन-ड्रामा के साथ-साथ आध्यात्मिक जागरण की कहानी है. इस फिल्म में रोमांच, सस्पेंस और इमोशन के साथ एक ऐसी लाईफ जर्नी दिखाई गई है, जिसमें एक्टर सिर्फ दुनिया के अन्याय से ही नहीं, बल्कि अपनी आत्मा और अपनी वास्तविक पहचान से भी मुकाबला करता है. फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है, जो पहले प्यार में डूबा रहता है, लेकिन जिंदगी में आए भूचाल ने उसे भगवान महाकाल की शरण में ले जाता है. जब उसके जीवन के शत्रु उसे मिटाने की कोशिश करते हैं, तभी उसके भीतर दबी आध्यात्मिक शक्तियां जगती हैं और वही शक्तियां जो उसे ‘मैं कौन हूं?’ का जवाब देती हैं.

‘मैं कौन हूं’ की स्टार कास्ट

काजल राघवानी, आनंद चतुर्वेदी , संजय पांडेय और देव सिंह का दमदार स्क्रीनप्ले इस फिल्म को और भी एक्साइटिंग बनाती है. इस फिल्म को मृत्युंजय श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर में संगीत, सिनेमैटोग्राफी और हर चीज की खूबसूरत झलक देखने को मिलती है.

यहां देखें ट्रेलर

ALSO READ: The Family Man 4: मनोज बाजपेयी ने कर दिया कन्फर्म, सीजन 4 में मिलेगा सबका जवाब, जल्द हो सकता है रिलीज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >