Kajal Raghwani Bhojpuri Song: पवन सिंह-काजल राघवानी की सादगी भरी केमिस्ट्री फिर छाई, ‘गोरिया तोहार चाल मतवाली’ ने पार किये 39 मिलियन व्यूज

Kajal Raghwani Bhojpuri Song: 9 साल पुराना ‘गोरिया तोहार चाल मतवाली’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा रहा है. पवन सिंह और काजल राघवानी की सादगी भरी रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है.

By Sheetal Choubey | December 30, 2025 6:56 PM

Kajal Raghwani Bhojpuri Song Goriya Chaal Tohar Matwali: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह और लोकप्रिय अभिनेत्री काजल राघवानी का सुपरहिट रोमांटिक गाना ‘गोरिया तोहार चाल मतवाली’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. करीब 9 साल पुराना यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों पर उसी तरह राज कर रहा है, जैसे पहली बार रिलीज के वक्त किया था.

यह खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ का हिस्सा है. गाने में पवन सिंह और काजल राघवानी की शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. इस गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल मशहूर गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. संगीत मधुकर आनंद का है, जिसने गाने को आज भी फ्रेश बनाए रखा है.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

लाल साड़ी में काजल राघवानी का जलवा

गाने के म्यूजिक वीडियो में काजल राघवानी लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. उनकी चाल, कजरा, कान की बाली और लाल बिंदी पर पवन सिंह फिदा नजर आते हैं. गाने के बोलों के जरिए पवन सिंह यह जताते हैं कि काजल की अदाओं ने उनकी नींद उड़ा दी है और उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है.

सादगी भरे बोल और दिल छू लेने वाला म्यूजिक

‘गोरिया तोहार चाल मतवाली’ की सबसे बड़ी खासियत इसके सिंपल लेकिन असरदार बोल और मधुर संगीत हैं. गाने का हर शब्द सहज है और कानों को सुकून देता है. यही वजह है कि इसे बार-बार सुनने का मन करता है और आज भी यह दर्शकों के प्लेलिस्ट में शामिल है.

यूट्यूब पर 39 मिलियन व्यूज

यह गाना यूट्यूब पर अब तक 39 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार इस गाने पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कौन कहता है कि भोजपुरी में वल्गैरिटी होती है? ऐसे गाने सुनने चाहिए.” वहीं, कई फैंस ने इसे सुपरहिट बताते हुए रेड हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपना प्यार जताया है.

यह भी पढ़ें- Shivani Singh New Bhojpuri Song: नए रोमांटिक सॉन्ग ‘जाड़ में भातार से’ के साथ लौटीं शिवानी सिंह, पीली लहंगा-चोली में अनुराधा यादव ढाएंगी कहर