Bhojpuri Song: सपना चौहान के नए रोमांटिक गाने ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा, ‘केहू से ना पटल बानी’ में प्रेमी से प्यार का इजहार करती है एक्ट्रेस
Bhojpuri Song: गोल्डी यादव और सपना चौहान का नया भोजपुरी गीत ‘केहू से ना पटल बानी’ इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ यह गाना दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर धमाका हुआ है. सिंगर गोल्डी यादव और एक्ट्रेस सपना चौहान की जोड़ी एक नए और शानदार गाने ‘केहू से ना पटल बानी’ के साथ दर्शकों के दिलों में छा गई है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और रिलीज के कुछ ही घंटों में यह गाना तेजी से वायरल होने लगा है. गोल्डी यादव की मीठी आवाज और सपना चौहान की ग्लैमरस अदाओं ने इस गाने को और भी खास बना दिया है.
गाने की कहानी
गाने में सपना चौहान किसी शूट में बिजी हैं, लेकिन उनका प्रेमी अवनीश आर्या किसी गलतफहमी में पड़ जाता है और उनसे नाराज हो जाता है. इस पर सपना गाने के जरिए अपने प्यार का इजहार करती हैं. गाने के खूबसूरत बोल को अर्जुन आदित्य ने लिखे हैं, जबकि संगीत छोटू बंटी ने दिया है. एक्ट्रेस सपना चौहान ने इस गाने को लेकर कहा, “यह गाना एक प्रेम कहानी को खूबसूरती से बयां करता है. जब दो लोग सच्चे दिल से प्यार करते हैं, तो उनके बीच भरोसे और समझ का रिश्ता बनता है. इस गाने में काम करके बहुत अच्छा लगा. इतने प्यारे गाने के लिए मैं रत्नाकर सर और पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देती हूं.”
इमोशन से भरा है गाना
वहीं सिंगर गोल्डी यादव ने कहा, “जब मैंने इस गाने को सुना, तो मुझे इसके बोल और मेलोडी इतनी पसंद आई कि मैंने तुरंत इसे गाने के लिए हां कर दी. यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है. उम्मीद है दर्शक इसे उतना ही प्यार देंगे जितना मेरे बाकी गानों को दिया है.” ‘केहू से ना पटल बानी’ एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक भोजपुरी गीत है, जो प्रेम, भरोसे और इमोशन को खूबसूरती से दिखाता है
