Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर में इस भोजपुरी हसीना की एंट्री से शो में लगेगा ग्लैमर का तड़का, प्रवेश लाल यादव संग जुड़ा था नाम

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड प्रीमियर शुरू होने जा रहा है और इस बार घर में एंट्री करने वाली भोजपुरी हसीना ने सबका ध्यान खींच लिया है. इस हसीना ने कई फिल्मों और गानों से फैंस को दिवाना बनाया है, साथ ही निरहुआ के भाई संग भी नाम जुड़ चुका है.

By Shreya Sharma | August 24, 2025 4:05 PM

Bigg Boss 19: सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आखिरकार शुरू होने जा रहा है. फैंस का लंबे समय से इंतजार आज यानी 24 अगस्त को शो का ग्रैंड प्रीमियर जियो हॉटस्टार और कलर्स पर होगा. इस बार भी शो में अलग-अलग दुनिया से आए कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो नाम कंफर्म हो चुके हैं, जिनमें एक हैं म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और दूसरी हैं भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस हसीना नीलम गिरी. 

वीडियो में दिखी नीलम की झलक

बता दें, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स ने इंस्टाग्राम और एक्स पर शो से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं. इन्हीं में एक वीडियो में भोजपुरी अंदाज की झलक दिखाई गई, जिसमें एक्ट्रेस ‘आई हूं यूपी बिहार लूटने’ गाने पर डांस करती नजर आई. थोड़ी ही झलक से फैंस ने पहचान लिया कि यह कोई और नहीं बल्कि नीलम गिरी हैं. नीलम गिरी भोजपुरी म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें पॉपुलैरिटी उनके सुपरहिट गाने ‘गरईया मछरी’ से मिली थी, जिसके वजह से आज उनकी फैन फॉलोइंग हो गई है.

ऐसे मिली थी पहली ब्रेक

नीलम ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियोज से की थी. उनका पहला सुपरहिट गाना ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो’ पवन सिंह के साथ आया था. इसके बाद नीलम ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के साथ कई गाने किए और धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली. बाद में नीलम ने भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव के साथ कई म्यूजिक वीडियोज में काम किया. इस जोड़ी के गाने जैसे ‘नईहर के पलंग’, ‘नथुनी में नथले बानी’, ‘दिलवा ले गईले राजा’ और ‘रिमझिम बरसे बदरवा’ खूब पॉपुलर हुए.

नीलम गिरी की फिल्में

नीलम गिरी न सिर्फ अपने गानों, बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रही हैं. उनका नाम लंबे समय से प्रवेश लाल यादव से जुड़ा रहा है. दोनों को कई बार चुनाव प्रचार और फैमिली फंक्शन्स में साथ देखा गया है. यहां तक कि उनकी शादी की अफवाहें भी मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं. नीलम गिरी ने सिर्फ गानों में ही नहीं, बल्कि फिल्मों में भी काम किया. उनकी पहली फिल्म ‘बाबुल’ थी. इसके बाद उन्होंने ‘यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर’, ‘टुन टुन’, ‘इज्जत घर’, ‘कलाकंद’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग की.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh Bollywood Songs: एक या दो नहीं, कई हिंदी गानों से पवन सिंह ने फैंस को बनाया दीवाना, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का भजन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ सुन भक्ति रस में डूबे फैंस