Bhojpuri Teej Song: काजल राघवानी के ‘अचल सुहाग’ गीत ने हरतालिका तीज पर बिखेरा जादू, अल्का झा की आवाज ने गाने को बनाया खास

Bhojpuri Teej Song: हरतालिका तीज के मौके पर भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी का गाना ‘अचल सुहाग’ फिर से ट्रेंड में है. फिल्म ‘सास का मुंह काला बहु का बोलबाला’ का यह गाना 11 महीने पहले यूट्यूब चैनल भोजपुरी सिनेमा संगीत पर रिलीज हुआ था, जो तीज की भावनाओं और परंपराओं को खूबसूरती से बयां करता है.

By Shreya Sharma | August 25, 2025 4:18 PM

Bhojpuri Teej Song: हरतालिका तीज का पर्व कल यानी 26 अगस्त 2025 को देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा. इस खास मौके पर महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे अवसर पर भोजपुरी गाने भी खूब सुने जाते हैं, जो त्योहार की रौनक को और बढ़ा देते हैं. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी का गाना ‘अचल सुहाग’ सोशल मीडिया पर एक बार फिर चर्चा में है. 

किस फिल्म का है गाना?

यह गाना फिल्म ‘सास का मुंह काला बहु का बोलबाला’ का हिस्सा है, जिसे लगभग 11 महीने पहले यूट्यूब चैनल भोजपुरी सिनेमा संगीत पर रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से अब तक इस गाने को 3.7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के बोल बड़े ही भावुक और त्योहार की भावना को दर्शाने वाले हैं. इसके लिरिक्स को अरविंद तिवारी ने लिखा है, जिन्होंने गाने में हरतालिका तीज की परंपरा और सुहागिनों की भावनाओं को बखूबी उतारा है. वहीं, इस गाने को लोकप्रिय सिंगर अल्का झा ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. 

दर्शकों को पसंद आ रहा गीत

इस गाने अल्का की आवाज में भक्ति और भावनाओं का सुंदर संगम सुनाई देता है, जो श्रोताओं के दिल को छू लेता है. भोजपुरी दर्शक इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और हरतालिका तीज जैसे मौके पर इसे बार-बार सुन रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस गाने के वीडियो को शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. काजल राघवानी का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में लिया जाता है. उन्होंने कई हिट फिल्मों और गानों में अपनी अदाकारी से फैंस का दिल जीता है. वहीं, ‘अचल सुहाग’ जैसे गाने दर्शकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Teej Song: ‘तीज के बरतिया’ ने हरतालिका तीज पर मचाया धमाल, अक्षरा सिंह और रिनी चंद्रा की आवाज ने महिलाओं को किया मंत्रमुग्ध

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Teej Song: हरतालिका तीज पर रानी चटर्जी-मोनालिसा का गाना बना सुपरहिट, ‘सईया खातिर निर्जला उपवास’ को मिले 28 लाख से ज्यादा व्यूज