Bhojpuri Song: विदेश में पावरस्टार का जलवा, न्यूयॉर्क में विदेशी महिला ने पवन सिंह के गाने ‘राजा जी के दिलवा’ पर किया गजब का डांस

Bhojpuri Song: न्यूयॉर्क की सड़कों पर भोजपुरी म्यूजिक का जलवा देखने को मिला, जब एक विदेशी महिला ने भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह के गाने 'राजा जी के दिलवा टूट जाई' पर बीच सड़क डांस कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Pushpanjali | December 18, 2025 1:00 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी म्यूजिक की लोकप्रियता अब देश की सीमाओं को पार कर पूरी दुनिया में छा चुकी है. पवन सिंह के सुपरहिट गाने ‘राजा जी के दिलवा टूट जाई’ की धुन अब न्यूयॉर्क तक गूंज रही है, जहां एक विदेशी महिला ने इस गाने पर ऐसा शानदार और एनर्जेटिक डांस किया कि देखने वाले हैरान रह गए. देसी बीट्स पर विदेशी अंदाज में किया गया यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला का कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशंस और स्टेप्स लोगों का दिल जीत रहे हैं, वहीं फैन्स इस वीडियो को बार-बार देखकर शेयर कर रहे हैं. इस वायरल डांस ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भोजपुरी गानों का क्रेज अब ग्लोबल बन चुका है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क के बीचोंबीच बिना किसी झिझक के भोजपुरी बीट्स पर एनर्जेटिक डांस कर रही है. आसपास मौजूद राहगीर जहां हैरान होकर उसे देखते रह जाते हैं, वहीं इंटरनेट यूजर्स इस देसी-विदेशी मेल को खूब पसंद कर रहे हैं. चंद ही घंटों में यह वीडियो भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तेजी से फैल गया और देखते ही देखते इसे 42 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

फैंस जमकर कर रहे कमेंट

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने इसे “ईस्ट और वेस्ट का खूबसूरत संगम” बताया, तो कुछ ने लिखा कि भोजपुरी गानों में वो ताकत है जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर दे. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि न्यूयॉर्क की सड़कें शादी के डांस फ्लोर जैसी लगने लगी हैं. वहीं कई लोगों ने महिला के आत्मविश्वास और खुले अंदाज की जमकर तारीफ की.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी–काजल की रोमांटिक केमिस्ट्री पर फिदा हुए फैंस, ‘Takiya Ke Side Kara’ ने मचाया तहलका