Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का भजन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ सुन भक्ति रस में डूबे फैंस

Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी 2025 से पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का भजन ‘गणपति बप्पा मोरया’ सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने में खेसारी गणपति बप्पा से सारे दुख हरने के लिए प्रार्थना करते है.

By Shreya Sharma | August 24, 2025 12:06 PM

Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव से मनाया जाता है. बप्पा के आगमन का जश्न सिर्फ महाराष्ट्र या मुंबई तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि देश के कोने-कोने में भक्त इस मौके पर धूमधाम से तैयारियां करते हैं. इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व 26 और 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इससे पहले ही भक्तिमय माहौल बन गया है और मंदिरों, गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक “गणपति बप्पा मोरया” की गूंज सुनाई देने लगी है.

खेसारी का गणेश छाया भजन

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव हमेशा अपने गानों और भजनों से त्योहारों में चार चांद लगा देते हैं. हर अवसर पर वह अपनी आवाज से श्रोताओं को भक्ति और मनोरंजन का खास तोहफा देते हैं. इस बार भी गणेश चतुर्थी से पहले उनका गाया हुआ भोजपुरी भजन ‘गणपति बप्पा मोरया’ एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है. यह भजन भले ही कुछ साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन 2025 की गणेश चतुर्थी आते ही यह गाना दोबारा से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. यूट्यूब चैनल एंगल म्यूजिक पर अपलोड हुआ यह गाना भक्तों के बीच वायरल हो रहा है.

भजन में छलकती आस्था

इस भोजपुरी गणेश भजन की खासियत खेसारी की भावपूर्ण आवाज है, जिसमें वह गणपति बप्पा से दुख-दर्द हरने और जीवन को सुख-समृद्धि से भर देने की प्रार्थना करते है. इसमें भक्ति का ऐसा भाव है जो सीधे दिल को छू जाता है. गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और इसके म्यूजिक में भक्तिभाव साफ झलकता है. अब तक इसे 6.7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. त्योहार जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे पूरे देश में भक्ति का माहौल गहराता जा रहा है और ऐसे में खेसारी लाल यादव का यह भजन लोगों की आस्था को और गहरा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Action Movies: पवन सिंह से लेकर निरहुआ तक, इन फिल्मों में दिखा पावरफुल पंच और ताबड़तोड़ एक्शन, देखें लिस्ट