Bhojpuri Song: ‘चल जाईब मायके’ में पति की हरकतों से परेशान हुई अक्षरा सिंह, मिंटुआ संग गाने में दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. हाल ही में उन्होंने अपना नया धमाकेदार गाना 'चल जाईब मायके' यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है, जो आते ही फैंस के बीच धमाल मचा रहा है.

By Shreya Sharma | October 5, 2025 12:26 PM

Bhojpuri Song: भोजपुरी की अदाकारा अक्षरा सिंह ने आज यानी 5 अक्टूबर को अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. आज उन्होंने अपना नया गाना ‘चल जाईब मायके’ यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. यह गाना बहुत ही मजेदार और एंटरटेनिंग है, जो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है. गाने में अक्षरा सिंह का किरदार और उनके एक्सप्रेशन बहुत वायरल हो रहे है. सिर्फ चार घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 7000 से ज्याद बार देखा जा चुका है.

पति को छोड़ मायके जाएंगी अक्षरा

इस गाने में अक्षरा सिंह अपने पति पर गुस्सा करती और उनकी हरकतों से परेशान होती हुई नजर आ रही है. अक्षरा अपने पति को बोलती है कि आपसे शादी करके गलती हो गई है. हम जो भी आपको कहते है उससे आपको फर्क नहीं पड़ता है. फिर पति उन्हें कहते है कि तुम्हें लगता है कि हम तुमसे डरेंगे, जो मेरा मन होगा हम वही करेंगे. इसके बाद अक्षरा सिंह उन्हें मायके जाने की धमकी देती है. ये गाना पूरी तरह पति-पत्नी की नोकझोंक पर बनाया गया है, जिसे देख कर सभी बहुत एंजॉय कर रहे है.

मिंटुआ संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

इस गाने को अक्षरा सिंह और मधुकर आनंद ने अपनी आवाज में गाया है और गाने में अक्षरा के साथ मिंटुआ नजर आते है. दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी फैंस को बहुत जबरदस्त लग रही है. इसका संगीत भी मधुकर आनंद ने दिया है और इसके लिरिक्स को संदीप साजन ने लिखा है. बता दें, अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है और आए दिन अपने फैंस के लिए नई फोटो वीडियो शेयर करती रहती है. उनका ये गाना भी उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा तोहफा है, जिसमें उनका किरदार बहुत ही अनोखा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: काजल राघवानी के नए गाने ने यूट्यूब पर मचाया बवाल, ‘पियवा बाटेला कमाई पटीदार के’ में देवर से की पति की शिकायत

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Film: पहले पति की मौत और दो सास के अत्याचार के बीच फंसी संजना पांडे, ‘नईहर ससुराल’ का ट्रेलर देख निकले आंसू