Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर अक्षरा सिंह के भजन ने जीता भक्तों का दिल, ‘आओ प्रथम सरकार’ में दिखी एक्ट्रेस की सादगी

Bhojpuri Song: भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का गणपति भजन ‘आओ प्रथम सरकार’ इस बार गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर फिर से चर्चा में है. अक्षरा सिंह की मधुर आवाज और भक्तिभाव से भरा यह गाना बप्पा के स्वागत के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. साथ ही यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर चुका है.

By Shreya Sharma | August 21, 2025 11:10 AM

Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है और वैसे-वैसे बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इस खास अवसर पर भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन अक्षरा सिंह का गणपति भजन ‘आओ प्रथम सरकार’ एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. ये गाना भक्ति और श्रद्धा से भरा हुआ है, जो हर किसी के दिल को छू लेता है. अक्षरा सिंह का यह भजन जब से रिलीज हुआ है, तभी से यूट्यूब पर लगातार देखा जा रहा है. गाना इतना मधुर और भक्तिपूर्ण है कि इसे सुनने वाले गणपति बप्पा की भक्ति में खो रहे है. 

सोशल मीडिया पर छाया गाना

बता दें, अक्षरा सिंह का यह भजन एक साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन इस साल गणेश चतुर्थी आते ही यह फिर से ट्रेंड करने लगा है. अलग-अलग यूट्यूब चैनलों से रिलीज हुए इस भजन को अब तक लाखों लोग सुन और देख चुके हैं. गाने को सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है और भक्त इसे गणपति पूजा का हिस्सा बना रहे हैं. भोजपुरी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर अक्षरा सिंह की गायकी भी उतनी ही शानदार है. इस भजन में उनकी आवाज बेहद मधुर और भावनाओं से भरी हुई लगती है. सुरों की लय और आवाज की मिठास ने इस भजन को और भी खास बना दिया है. 

वीडियो में दिखा भक्तिमय रंग

इस गाने का वीडियो भी बहुत आकर्षक है, जिसमें उनका हर भाव भक्ति और श्रद्धा में डूबा हुआ नजर आता है. वीडियो में रंग-बिरंगे फूलों और सजावट के साथ गणपति बप्पा की झलक देखने को मिलती है, जो माहौल को और भी भव्य बना देता है. गाने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद शानदार रही है. यूट्यूब के कमेंट बॉक्स में लोग अक्षरा सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. किसी ने इस भजन को “गणेश चतुर्थी का परफेक्ट गिफ्ट” कहा, तो किसी ने इसे “दिल को छू लेने वाला गाना” बताया. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, ‘सलाई के तिली’ में सपना चौहान की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा के स्वागत में खेसारी लाल यादव ने लगाया चार चांद, ‘ए गणेश बबुआ’ भजन से फैंस को कर रहे मंत्रमुग्ध