Bhojpuri: सिंगर शिल्पी राज बनी चोर, दिन-दहाड़े निशा पांडे से लूटती दिखी चेन, देखें VIDEO

Bhojpuri: भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज और एक्ट्रेस निशा पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पी दिन में ही चोरी करती हुई दिखाई दे रही है और निशा डरते हुए उन्हें अपनी अंगूठी दे रही है.

By Shreya Sharma | September 28, 2025 11:09 AM

Bhojpuri: साल 2017 से अब तक भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज से कई लोगों को दीवाना बनाया है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और अरविंद अकेला कल्लू जैसे कलाकार के साथ उन्होंने कई सुपरहिट गाने गाए है. इसी बीच हाल ही में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शिल्पी और एक्ट्रेस निशा पांडे एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही है. करीब 2 दिन पहले पोस्ट हुए इस वीडियो में शिल्पी राज बहुत ही मजाकिया अंदाज में दिख रही है.

दिन में ही चोरी…

वीडियो में शिल्पी और निशा कार में बैठे हुए है और शिल्पी उन्हें बोलती है, ‘ऐ लड़की, जल्दी चैन निकाल’. तभी निशा उन्हें डरती हुई कहती है, ‘नहीं, ये मेरी नानी की निशानी है, कुछ और ले लो. पैसा ले लो, घड़ी ले लो’. फिर निशा, शिल्पी को घड़ी और अपनी अंगूठी निकल कर देती है. शिल्पी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘दिन में ही चोरी..’. इसके बाद फैंस इसपर अलग अलग रिएक्शंस दे रहे है. किसी ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘यूट्यूब से कमाई बंद हो गया क्या कि यह कदम उठाना पड़ा.’

शिल्पी राज का पिछला गाना

बता दें, शिल्पी राज ने अपने करियर में कई गाने किए है. रोमांटिक से लेकर भक्ति तक, हर गानों से उन्होंने लोगों का प्यार जीता है. अगर बात करें उनके वर्कफ्रंट की, तो हाल ही में उनका नवरात्रि स्पेशल देवी गीत ‘पियरे रंग चुनरिया माई के’ यूट्यूब चैनल पीतांबरा म्यूजिक पर रिलीज हुआ है. इस गाने को अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और फैंस इस गाने पर प्यार बरसा रहे है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि में यूट्यूब पर छाया अंजना सिंह का देवी गीत ‘शीतली मईया’, बेटी अदिति ने लिया मां दुर्गा का रूप

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी ने मचाया धमाल, नवरात्रि पर वायरल हुआ ‘माई के चुनरी चढ़वानी’ देवी गीत