Bhojpuri Movie: नई फिल्म ‘मेहमान’ के फर्स्ट लुक में छाए अरविंद अकेला कल्लू, ट्रेलर के रिलीज डेट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें

Bhojpuri Movie: भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने फैंस को एक तोहफा दिया है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म 'मेहमान' का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर रिलीज का भी ऐलान कर दिया है, जिसके बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए है.

By Shreya Sharma | August 30, 2025 10:37 AM

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों खूब सुर्खियों में है. हालांकि इस बार वजह उनका कोई गाना नहीं, बल्कि उनकी नई फिल्म है. वह अपने फैंस के लिए अपनी नई फिल्म ‘मेहमान’ लेकर आ रहे हैं, जिसका पहला पोस्टर यानी फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. साथ ही फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त की सुबह 6:30 बजे SRK Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया जाएगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 

फर्स्ट लुक में दिखा अलग अंदाज

फिल्म ‘मेहमान’ के पोस्टर में अरविंद अकेला कल्लू एक बक्शा लेकर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके साथ एक्ट्रेस दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर भी दिखाई दे रही हैं. उनके इस लुक से साफ झलक रहा है कि फिल्म में कॉमेडी और ड्रामा का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. साथ ही, कहानी में दर्शकों को एक खास सामाजिक संदेश भी मिलेगा. फिल्म के निर्माता रोशन सिंह ने फर्स्ट लुक जारी करते हुए बताया कि ‘मेहमान’ केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक संदेश देने वाली फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी और उन्हें एक नए अनुभव से जोड़ेगी. 

अरविंद अकेला कल्लू के लिए खास फिल्म

फिल्म के मुख्य अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू ने इसे अपने करियर की खास फिल्म बताया. उन्होंने कहा, “मेरे लिए ‘मेहमान’ बेहद स्पेशल है. इसमें मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण है और दर्शक मुझे एक नए रूप में देखेंगे. उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को दिल से अपनाएंगे.” वहीं फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि ‘मेहमान’ समाज और परिवार के रिश्तों को गहराई से दिखाने वाली कहानी है. इसमें हंसी-मजाक और मनोरंजन तो है ही, साथ ही दर्शकों को सोचने के लिए भी बहुत कुछ मिलेगा.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Movie: कॉमेडी का सुपर डोज लेकर आ रहे खेसारी लाल यादव, छठ पूजा पर फिल्म ‘श्री 420’ से बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे बवाल

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, ‘प्यार बा प्यार बा’ गाने में श्वेता महारा संग किया धमाकेदार डांस