Bhojpuri Song: नवरात्रि से पहले फिर गूंजा ‘चुनरिया लेले अईहा’, खेसारी लाल यादव की आवाज में फैंस मंत्रमुग्ध
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नवरात्रि भजन “चुनरिया लेले अईहा” यूट्यूब पर 291 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ फिर वायरल हो रहा है. जानें क्यों यह देवी गीत हर नवरात्रि पर छा जाता है.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अपने दमदार अभिनय और गायकी दोनों के लिए जाने जाते हैं. खासतौर पर देवी गीतों और भक्ति संगीत में उनकी लोकप्रियता अलग ही स्तर पर है. हर साल नवरात्रि के मौके पर खेसारी लाल नए-नए भक्ति गीत अपने फैन्स के लिए लेकर आते हैं, जो आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो जाते हैं.
इस बार भी नवरात्रि से पहले उनका पुराना सुपरहिट गीत “चुनरिया लेले अईहा” (Chunariya Lele Aaiha) फिर से ट्रेंड में आ गया है. 2018 में Khesari Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह भजन अब तक 291 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. आइए इसके बारे में और डिटेल्स बताते हैं.
‘चुनरिया लेले अईहा’ गीत की खासियत
‘चुनरिया लेले अईहा’ गीत में खेसारी लाल यादव देवी मां की चुनरी ओढ़कर डांस करते नजर आते हैं. इस भजन की धुन और संगीत पूरी तरह भक्ति रस से भरे हुए हैं, जो श्रोताओं को मां दुर्गा की आराधना में डुबो देते हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज दी है, इसके बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं और संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है.
नवरात्री में ‘चुनरिया लेले अईहा’ की धूम
पिछले 6-7 सालों से यह गाना नवरात्रि के समय हर जगह गूंजता है, चाहे वह देवी मां के पंडाल हों या लोगों के घर. यही वजह है कि अब यह गीत नवरात्रि के उत्सव का अहम हिस्सा बन चुका है.
ऐसे में इस नवरात्री में भी दर्शकों को मां की भक्ति में मंत्रमुग्ध करने के लिए यह गीत बेस्ट चॉइस है.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Film: रानी चटर्जी की ‘चुगलखोर बहुरिया’ का ट्रेलर रिलीज, ड्रामा, इमोशन और एंटरटेनमेंट से भरपूर
